नसीरुद्दीन शाह से मनोज बाजपेयी तक, OTT पर इस हफ्ते ये कलाकार करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
पिछले हफ्ते हिंदी के दर्शकों के लिए OTT पर कुछ खास रिलीज नहीं हुआ था, लेकिन इस हफ्ते दो बड़े शो रिलीज होने जा रहे हैं। इनके अलावा साउथ की मसाला फिल्में भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए आ रही हैं। अगर आप भी वीकेंड पर कहीं बाहर नहीं निकलना चाहते हैं तो घर बैठे इन शो का मजा ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते OTT पर क्या कुछ खास आने वाला है।
ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड
3 मार्च को ZEE5 पर वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड' रिलीज हो रही है। इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह मुगल बादशाह अकबर के किरदार में नजर आएंगे। इसका प्लॉट मुगल बादशाह अकबर के अपने लिए उचित उत्तराधिकारी ढूंढने पर आधारित है। इसके साथ ही अकबर के शासन काल की खूबसूरती और क्रूरता को भी दिखाया जाएगा। इस शो में अदिति राव हैदरी, धर्मेंद्र, राहुल बोस और जरीना वहाब जैसे कलाकार नजर आएंगे।
गुलमोहर
मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म 'गुलमोहर' बीते कुछ दिनों से चर्चा में है। 'गुलमोहर' 3 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन राहुल चितेला ने किया है। इस शो में भरपूर फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा। मनोज ने इसके बारे में कहा था, "गुलमोहर एक ऐसी फिल्म है, जो प्यार, परवाह और आराम से भरी हुई है। यह एक परिवार के अलग-अलग रिश्तों पर आधारित है। यह एक मकान के घर बनने की कहानी है।"
अलोन
मलयालम फिल्म 'अलोन' 3 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म में मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में मोहनलाल का किरदार कालीदास एक अपार्टमेंट में अकेले फंस जाता है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में सिर्फ वही एक अभिनेता हैं और कहानी उनके अभिनय के साथ वॉयस ओवर से आगे बढ़ती है। फिल्म कई जगह पर आपको राजकुमार राव की 'ट्रैप्ड' की याद दिलाती है।
वाल्टेयर वीरय्या
साउथ स्टार चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीरय्या' बीते सोमवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। ऐसे में इस वीकेंड आप इस फिल्म का भी लुत्फ ले सकते हैं। 'वाल्टेयर वीरय्या' एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे मैत्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पोंगल के मौके पर आई इस फिल्म को सिनेमाघरों में पसंद किया गया था और इसके OTT पर आने का इंतजार था।
इस खबर को शेयर करें