'गली बॉय' से मशहूर हुए रैपर एमसी तोड़ फोड़ का निधन, रणवीर-सिद्धांत ने दी श्रद्धांजलि
रैपर एमसी तोड़ फोड़ उर्फ धर्मेश परमार के फैंस के लिए एक बहुत बुरी खबर है। दरअसल, उनका निधन हो गया है। खबर है कि कार एक्सिडेंट में उनकी मौत हुई है। फिल्म 'गली बॉय' से लोकप्रिय हुए तोड़ फोड़ के निधन से सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शोक की लहर है, वहीं 'गली बॉय' के कलाकार रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी भी इस खबर से सकते में हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
धर्मेश ने 24 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया
धर्मेश ने महज 24 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। धर्मेश एक सिंगिंग बैंड का भी हिस्सा थे, जिसका नाम 'स्वदेशी मूवमेंट' है। स्वदेशी बैंड ने धर्मेश की मौत की पुष्टि की है और उनके निधन पर गहरा दुख जताया है। कहा जा रहा है कि उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। हालांकि, धर्मेश के परिवार ने अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
स्वदेशी बैंड ने यूं दी श्रद्धांजलि
स्वदेशी बैंड ने धर्मेश की परफॉर्मेंस का एक वीडियो पोस्ट कर उन्हें इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि दी और लिखा, 'ये वही रात है जब धर्मेश ने स्वदेशी मेला में आखिरी बार परफॉर्म किया। आपको वहां होना चाहिए था, लाइव म्यूजिक के प्रति उनके प्यार उनके जोश को देखने के लिए। तुम्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता, तुम हमेशा अपने संगीत के जरिए जिंदा रहोगे।' बैंड ने यह जानकारी भी दी कि कल यानी सोमवार को धर्मेश का अंतिम संस्कार हुआ।
रणवीर और सिद्धांत भी हुए भावुक
रणवीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धर्मेश की एक तस्वीर पोस्ट कर इसके साथ एक टूटे हुए दिल का इमोजी शेयर किया है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर धर्मेश की तस्वीर शेयर की और साथ ही उनके साथ हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट भी लगाया है। इस बातचीत में दोनों एक-दूसरे की म्यूजिक और परफॉर्मेंस के लिए तारीफ कर रहे थे। उन्होंने लिखा, 'RIP भाई'। इसके साथ ही सिद्धांत ने टूटे हुए दिल का इमोजी भी लगाया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'गली बॉय' के गाने 'इंडिया 91' को धर्मेश ने अपनी आवाज दी थी और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी। फिल्म की निर्देशक जोया अख्तर ने भी धर्मेश के अचानक चले जाने पर दुख व्यक्त किया है। रैपर रफ्तार ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
धर्मेश को क्रांतिकारी रैपर कहकर बुलाते थे लोग
धर्मेश एक लोकप्रिय स्ट्रीट रैपर थे, जिन्हें उनकी गुजराती लिरक्सि के लिए पहचाना जाता है। उनका एक एल्बम 'ट्रुथ एंड बास' इसी महीने 8 तारीख को रिलीज हुआ था। अपने छोटे करियर में धर्मेश ने कई अंतरराष्ट्रीय सिंगिंग परफॉर्मेंस भी दी। वह मुंबई के एक चॉल में रहते थे। यहीं से उनके रैपर बनने की शुरुआत हुई। खुले विचारों वाले धर्मेश अपने रैप से लोगों की सोच सामने लाते थे। उन्हें लोग क्रांतिकारी रैपर के नाम से भी बुलाते थे।