रिलीज़ के दूसरे दिन ही ऑनलाइन लीक हुई आलिया-रणवीर की 'गली बॉय'
क्या है खबर?
वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज़ हुई आलिया भट्ट-रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'गली बॉय' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म से जैसी उम्मीद थी वह वैसा ही कर रही है।
फिल्म के ताबड़तोड़ कमाई की उम्मीद जताई जा रही है। जहां एक तरफ फिल्म से काफी उम्मीदें हैं वहीं ये फिल्म भी पायरेसी के चपेट में आ गई है।
'गली बॉय', तमिल रॉकर्स द्वारा रिलीज़ के दूसरे दिन ही लीक कर दी गई है।
लीक
इस साल रिलीज़ ये फिल्में भी हो चुकीं लीक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म तमिल रॉकर्स द्वारा रिलीज़ के दूसरे दिन ही वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक कर दी गई है। यूज़र्स वेबसाइट से फ्री में इस फिल्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई नई फिल्म ऑनलाइन लीक कर दी गई हो।
इसके पहले 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी', 'ठाकरे', उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' भी रिलीज़ के कुछ घंटों में ही लीक कर दी गई थी।
जानकारी
कई वेबसाइट ऑपरेट करते हैं 'तमिल रॉकर्स'
'तमिल रॉकर्स' की साइट को कई बार बैन किया जा चुका है। मगर हर बार एक नई रिलीज़ फिल्म लीक के साथ यह साइट वापस आ जाती है। वहीं, ऑनलाइन लीक हो जाने की वजह से प्रोड्यूसर्स को इसका नुकसान भुगतना पड़ता है।
जुर्माना
सरकार ने किए सिनेमेटोग्राफी एक्ट में बदलाव
वहीं, पायरेसी से राहत पहुंचाते हुए सरकार ने सिनेमेटोग्राफी एक्ट में बदलाव किए हैं।
इसके तहत सिनेमाघरों में फिल्मों को रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर डालने पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। आरोपी को तीन साल तक की जेल भी हो सकती है।
मद्रास हाईकोर्ट ने भी पायरेसी को रोकने के लिए 2018 में 12,000 वेबसाइट्स को बैन कर दिया था।
हमारी भी आपसे अपील है कि सिनेमाघर में फिल्म देखें और पाइरेसी को बढ़ावा न दें।