
18 साल पुरानी ड्रेस में फिट हुईं गुल पनाग, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
क्या है खबर?
हम अपने फेवरेट ड्रेस को कितनी बार रिपीट करने की सोचते हैं? इसका जवाब हो सकता है काफी बार।
पुरानी ड्रेस में फिट आना वाकई हर एक को आनंद की अनुभूति देता है।
ऐसा लग रहा है कि इस खेल को अभिनेत्री गुल पनाग जीत चुकी हैं। उनकी तस्वीरें इंटरनेट में आग लगा रही हैं।
इन तस्वीरों में दिख रहा है कि गुल, 18 साल पुरानी ड्रेस में फिट होने में कामयाब रही हैं।
जानकारी
18 साल पुरानी ड्रेस के साथ गुल ने शेयर की तस्वीर
तस्वीर को शेयर कर गुल ने लिखा, 'यह उन लोगों के लिए जो यह कहते हैं कि ड्रेस रिपीट नहीं कर सकते। यह ड्रेस 18 साल पुरानी है। और मैं इसे लंबे समय से रिपीट कर रही हूं। इस ड्रेस के पीछे एक कहानी है।'
जानकारी
गुल को पति ने गिफ्ट की थी ड्रेस
गुल को यह ड्रेस उनके पति ऋषि अट्टारी ने गिफ्ट की थी।
फोटो के साथ गुल ने खुलासा किया, 'ड्रेस के बारे में, यह वह मेरे लिए साल 2001 में लाए थे। वह काम के सिलसिले में सिएटिल की यात्रा पर थे। इस दौरान एयरक्रॉफ्ट डिले हो गया। ऐसे में तीन दिन का ट्रिप बीस दिन में तब्दील हो गया। उनके पास बहुत समय था। वहीं पर एक स्टोर में उन्होंने यह ड्रेस देखी।'
बयान
ड्रेस की कीमत थी बहुत ज्यादा- गुल
गुल ने आगे लिखा कि इसकी कीमत बहुत ज्यादा थी। वह उस समय जो खरीद सकते थे इसकी कीमत उससे कहीं ज्यादा थी। उनके पास सोचने के लिए 15 दिन थे और फिर उन्होंने इसे खरीद लिया।
जानकारी
20 साल पुराने स्विमसूट के साथ भी गुल शेयर कर चुकी हैं तस्वीर
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि गुल ने किसी पुरानी ड्रेस के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। इसके पहले उन्होंने 20 साल पुराने स्विम सूट में भी अपनी एक फोटो शेयर की थी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
गुल पनाग का इंस्टाग्राम पोस्ट
सपोर्ट
जेंडर इक्वालिटी और महिला सशक्तीकरण को सपोर्ट करती हैं गुल
बता दें कि गुल एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो जेंडर इक्वालिटी (लैंगिक समानता) और महिला सशक्तिकरण को काफी सपोर्ट करतीं हैं। हालांकि, उनका कहना है कि नारीवाद पर उनकी राय समय और अनुभव के साथ बदल गई है।
गुल ने कहा था, "उम्र के तीसवें पड़ाव तक मैं नारीवादी थी लेकिन अगर हम जेंडर इक्वालिटी की बात करते हैं तो महिलाओं को भी जिम्मेेदारियों को समान रूप से निभाना चाहिए।"
जानकारी
'बायपास रोड' में दिखेंगी गुल
गुल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'बायपास रोड' में नज़र आने वाली हैं। इसमें नील नितिन मुकेश, अदा शर्मा, शमा सिकंदर और सुधांशु पांडे भी नज़र आएंगे। फिल्म 1 नवंबर को रिलीज़ होगी।