नूतन की पोती प्रनूतन को हॉलीवुड में मिला मौका, सलमान ने कराए थे बॉलीवुड के दर्शन
क्या है खबर?
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नूतन की सुंदरता और शानदार अभिनय के चर्चे आज भी किए जाते हैं।
फिल्मों में अपनी उपस्तिथी से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली नूतन की पोती और अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल इस समय सुर्खियों में हैं।
अपनी दादी की तरह ही खूबसूरती को लेकर चर्चा बटोरने वाली प्रनूतन अब हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं।
चलिए जानते हैं उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म के बारे में।
फिल्म
'कोको एंड नट' में आएंगी नजर
प्रनूतन अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'कोको एंड नट' में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
पिंकविला के अनुसार, प्रनूतन जल्द ही 'कोको एंड नट' में अमेरिकी अभिनेता और फिल्म निर्माता रहसान नूर के साथ हॉलीवुड में कदम रखेंगी।
यह एक रोमांटिक फिल्म बताई जा रही है। इसका निर्देशन नूर करने वाले हैं।
रहसान को 2018 में आई उनकी फिल्म 'बंगाली ब्यूटी' के लिए जाना जाता है। इस फिल्म को समीक्षकों ने भी खूब सराहा था।
कहानी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक महिला की है, जिसका किरदार प्रनूतन ने निभाया है।
वह अपनी शादी बचाने की कोशिश कर रही है, जिसमें उसे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कहानी में मोड़ तक आता है जब उसका कॉलेज प्रेमी (नूर) इसमें उसकी मदद करता है।
फिल्म का निर्माण अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।
इसकी पूरी शूटिंग जून से जुलाई तक शिकागो में होगी। इसमें अमेरिका-भारत दोनों के कलाकार शामिल होंगे। यह 2025 में रिलीज होगी।
बयान
क्या बोलीं प्रनूतन और नूर?
प्रनूतन ने कहा, "मैं हमेशा से एक रोमांटिक ड्रामा करना चाहती थी। 'कोको एंड नट' एक खूबसूरत कहानी है। मैं बहुत आभारी हूं कि मैंने ऐसी फिल्म के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी शुरुआत की।"
नूर ने कहा, "मैं अपनी मातृभूमि की फिल्मों के प्रति प्रेम के साथ बड़ा हुआ हूं, इसलिए हम अंग्रेजी और हिंदी में 'कोको एंड नट' बना रहे हैं। इस फिल्म में प्रनूतन के साथ काम करना सौभाग्य की बात है।"
फिल्में
इन फिल्मों में प्रनूतन ने किया काम
प्रनूतन ने अपने करियर की शुरुआत 'एसेंशियल लाइक नो अदर' नाम की शॉर्ट फिल्म से की थी।
हालांकि, बॉलीवुड में कदम उन्होंने 2019 में आई सलमान खान की फिल्म 'नोटबुक' से किया था, जिसमें उनके साथ जहीर इकबाल नजर आए थे।
इसके साथ ही अभिनेत्री सतराम रमानी की 2021 में आई कॉमेडी फिल्म 'हेलमेट' नजर आई थीं। इसमें अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार शामिल थे। उन्हें उनके अभिनय के लिए प्रशंसा मिली थी।