फिल्मफेयर अवॉर्ड 2020: इस एक्ट्रेस को मिला बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड
बॉलीवुड में हर साल कुछ ऐसे चेहरे आते हैं जो सुनहरे पर्दे के जरिये दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ जाते हैं। फिल्मफेयर हर साल एक ऐसे नये चेहरे को सम्मानित करता है, जिसने अपने काम से अलग पहचान बनाई हो। आज फिल्मफेयर 2020 का ऐलान किया जा रहा है। इसमें बेस्ट डेब्यू (फीमेल) कैटेगरी अवॉर्ड की घोषणा हो गई है। आइये जानते हैं कि इस कैटेगरी में कौन-कौन न्यूकमर एक्ट्रेस नॉमिनेट हुई और बाजी किसने मारी।
अनन्या पांडे और प्रनूतन बहल को मिला नॉमिनेशन
अनन्या पांडे- 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनन्या पांडे को बेस्ट डेब्यू कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद अनन्या पांडे 'पति पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आई थी। प्रनूतन बहल- कश्मीर के बैकग्राउंड पर सेट फिल्म 'नोटबुक' में नजर आने वाली प्रनूतन बहल को भी इस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। अपनी अगली फिल्म में प्रनूतन अपारशक्ति खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगी।
तारा सुतारिया और सई मांजरेकर
तारा सुतारिया- अनन्या पांडे के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली तारा इस कैटेगरी में मजबूत दावेदार थीं। पहली फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाली तारा इसके बाद 'मरजावां' में नजर आई थीं। सई मांजरेकर- सलमान खान के साथ 'दबंग 3' में नजर आने वाली सई मांजरेकर को इस फिल्म में काम के लिए इस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। सई मशहूर अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी हैं।
शार्मिन सेगल और शिवालिका ओबेरॉय
शार्मिन सेगल- मलाल फिल्म में नजर आई शार्मिन सेगल ने अपने काम से दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी दिल जीता था। फिल्मी परिवार से आने वाली शार्मिल एक्ट्रेस बनने से पहले बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करती थीं। शिवालिका ओबेरॉय- 'ये साली आशिकी' से पर्दे पर जादू बिखेरनी वाली शिवालिका इस कैटेगरी की आखिरी नॉमिनी थीं। इस फिल्म में वो वर्धन पुरी के ऑपोजिट नजर आई थी। अपनी दूसरी फिल्म में वो वि्दयुत जामवाल के साथ काम करेंगी।
इस एक्ट्रेस के हाथ लगी बाजी
इस साल यह अवॉर्ड 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' और 'पति पत्नी और वो' के लिए अनन्या पांडे को मिला है। पिछले साल यह अवॉर्ड केदारनाथ फिल्म के लिए सारा अली खान को मिला था।