गोविंदा ने गोली लगने के बाद जारी किया पहला बयान, डॉक्टरों का जताया आभार
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता और शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता गोविंदा से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे उनके प्रशंसक परेशान हो गए हैं।
दरअसल, मंगलवार सुबह 5 बजे गोविंदा मुंबई स्थित अपने घर पर अपनी बंदूक साफ कर रहे थे, तभी अनजाने में गोली चल गई। गोली उनके पैर में लगी है।
उनको मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब गोली लगने के बाद गोविंदा ने अपना पहला बयान जारी किया है।
बयान
गोविंदा के पैर से निकाली गई गोली
गोविंदा ने बयान जारी कर बताया कि डॉक्टरों ने उनके पैर से गोली निकाल दी है। इसके साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों और डॉक्टरों का आभार जताया है।
गोविंदा ने कहा, "नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा। आप सभी का प्यार, माता-पिता का आशीर्वाद और गुरु की कृप्या से मैं ठीक हूं। गोली लगी थी, लेकिन अब निकाल दी गई है। मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टरों का। आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद और आभार।"
ट्विटर पोस्ट
यहां सुनिए गोविंदा का बयान
Mumbai: Govinda thanks fans for their concern after getting shot by his own gun👇https://t.co/0V2LzunhQq#Govinda #Mumbai pic.twitter.com/ITYHQA9WTf
— Free Press Journal (@fpjindia) October 1, 2024