गोविंदा के पूर्व सचिव शशि प्रभु का निधन, अंतिम संस्कार में रो पड़े अभिनेता
क्या है खबर?
अभिनेता गोविंदा के पूर्व सचिव शशि प्रभु का निधन हो गया है। उन्होंने 62 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
गोविंदा के वर्तमान सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने शशि प्रभु के निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उन्हें हृदय संबंधी समस्या थी और 4 दिन पहले ही उनकी सर्जरी हुई थी।
शशि प्रभु का अंतिम संस्कार बीती रात 10 बजे किया गया, जहां गोविंदा को अपने दोस्त को भावभीनी विदाई देते हुए आंसू बहाते देखा गया।
वीडियो
फूट-फूटकर रोए गोविंदा
सोशल मीडिया पर गोविंदा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें शशि प्रभु के अंतिम संस्कार के दौरान फूट-फूट कर रोते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने मृतक के एक करीबी परिवार के सदस्य को भी गले लगाया।
बता दें कि शशि प्रभु का गोविंदा और उनके परिवार से बहुत गहरा रिश्ता था। शशि अभिनेता गोविंदा के करीबी दोस्त भी थे। दोनों ने लंबे समय तक एक साथ काम किया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#Govinda crying as his manager Shashi Prabhu passes away.
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) March 6, 2025
RIP #ShashiPrabhu 💐 pic.twitter.com/Vg4EaAopnb