गोविंदा काम न मिलने की खबरों पर बोले- कई 100 करोड़ी प्रोजेक्ट ठुकरा चुका हूं
गोविंदा ने एक समय कई सुपरहिट फिल्में दीं। हालांकि, उनके करियर की दूसरी पारी कुछ खास नहीं रही। इसके बाद समीक्षकों से लेकर इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों से यह सुनने को मिला कि अब अभिनेता के दिन लद गए। चर्चा तो यह भी जोरों पर थी कि गोविंदा ने इसलिए अब तक अपनी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है, क्योंकि उन्हें कोई प्रस्ताव ही नहीं मिल रहा है। अब इस पर गोविंदा ने दो टूक जवाब दिया है।
"मैं आसानी से काम स्वीकार नहीं करता"
गोविंदा हाल ही में गणेश चतुर्थी के मौके पर मीडिया से मुखातिब हुए थे। इस मौके पर उनसे उनकी अगली फिल्म पर बात की गई, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, "मैं आसानी से कोई भी काम स्वीकार नहीं करता, लेकिन जो लोग सोचते हैं कि मुझे काम नहीं मिल रहा है, मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि मुझ पर कृपा है बप्पा की। मैंने पिछले साल 100 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट छोड़े हैं।"
खुद को थप्पड़ मार रहे थे गोविंदा
गोविंदा बोले, "मैं शीशे के सामने खुद को थप्पड़ मार रहा था, क्योंकि मैं कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रहा था। वे बहुत सारा पैसा दे रहे थे, लेकिन मैं बिना सोचे-समझे कोई भूमिका नहीं करना चाहता। मुझे बस काम करने के लिए काम नहीं करना। मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूं, जो मैंने अतीत में किया। कुछ उस स्तर का किरदार मिलेगा तो बेशक रजामंदी दूंगा।" गोविंदा ने अब यह साफ कर दिया है कि वह बेरोजगार नहीं हैं।
1,000 करोड़ रुपये के क्रिप्टो-पोंजी घोटाले को लेकर सुर्खियों में थे गोविंदा
गोविंदा पिछले दिनों ,000 करोड़ रुपये का क्रिप्टो-पोंजी घोटाले को लेकर चर्चा में आए थे। 1,000 करोड़ रुपये के ऑनलाइन पोंजी घोटाले की जांच कर रही ओडिशा आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के अधिकारियों ने कहा था कि जल्द ही अभिनेता से इस बाबत पूछताछ की जाएगी। अधिकारियों ने कहा था कि सोलर टेक्नो एलायंस (STA-टोकन) नाम की कंपनी ने कई देशों में क्रिप्टो निवेश की आड़ में ऑनलाइन पोंजी योजना चलाई और गोविंदा ने इस कपंनी का समर्थन किया था।
गोविंदा ने कभी एक साथ 70 फिल्में की थीं साइन
गोविंदा ने 1986 में फिल्म 'इल्जाम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 3 दशक तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले गोविंदा ने लगभग 165 फिल्मों में काम किया है। अभिनेता के मुताबिक, उन्होंने एक वक्त एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं। 8-10 फिल्में अपने आप बंद हो गईं और 4-5 फिल्में तारीखों की कमी के कारण उन्हें खुद छोड़नी पड़ीं, क्योंकि उनके पास और कोई चारा नहीं था।
न्यूजबाइट्स प्लस
गोविंदा के पिता ने उन्हें फिल्मों में करियर बनाने की सलाह दी थी। 1999 में BBC न्यूज ऑनलाइन पोल में गोविंदा को स्क्रीन पर दुनिया का 10वां सबसे बड़ा सितारा चुना गया था। यही नहीं, गोविंदा भारतीय शास्त्रीय नृत्य की तालीम भी ले चुके हैं।