Page Loader
गोविंदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, साझा की तस्वीर 
गोविंदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@govinda_herono1)

गोविंदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, साझा की तस्वीर 

May 23, 2024
04:43 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा ने आज (23 मई) मुंबई में एक अभिनाय के दौरान देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। गोविंदा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुंबई में अभियान के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना सम्मान की बात थी।' सामने आई तस्वीर में गोविंदा प्रधानमंत्री से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर

राजनीती

शिवसेना में शामिल हो गए गोविंदा

गोविंदा ने हाल ही में राजनीति में वापसी की है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद वह शिवसेना में शामिल हो गए। गोविंदा पिछले कई सालों से बॉलीवुड से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑपिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। लगभग 19 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने महज 18 लाख रुपये का कारोबार किया था।