गोविंदा को कब मिलेगी अस्पताल से छुट्टी? दोस्त पहलाज निहलानी ने बताया
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा बीते दिन अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से दुर्घटनावश गोली लगने से घायल हो गए थे।
गोली उनके पैर में लगी, जिसके बाद उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पैर से बुलट निकाली और अब वह खतरे से बाहर हैं।
गोविंदा को आज नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
अब गोविंदा के दोस्त और निर्माता पहलाज निहलानी ने बताया कि अभिनेता को आज शाम तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
बयान
आज शाम को मिल सकती है छुट्टी
जूम के साथ खास बातचीत में निहलानी ने कहा, "जब मैंने यह खबर सुनी तो मेरा दिल बैठ गया था, लेकिन यह कैसे हुआ इसका जवाब मेरे पास नहीं है। वह किसी की नहीं सुनते। गोविंदा को आज शाम को छुट्टी मिल सकती है। उनके वापस आने के बाद मैं उनके घर जाऊंगा।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर कुछ भी होता है तो मैं सबसे पहले उनसे संपर्क करूंगा। मैंने थोड़ी देर पहले गोविंदा को फोन करने पर बात की थी।"
गोविंदा
गोविंदा की पत्नी ने बताया अभिनेता का हाल
हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता को भी अस्पताल के बाहर देखा गया।
ANI के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा, "गोविंदा पहले से बहुत ठीक हैं। आज उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया है। कुछ महीने बाद वह डांस भी करने लगेंगे।" उन्होंने अपने प्रशंसकों को उनकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए आभार भी व्यक्त किया।
इस दुर्घटना के बाद गोविंदा से मिलने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा, डेविड धवन, जैकी भगनानी सहित कई हस्तियां अस्पताल पहुंची थीं।