Page Loader
BMW ने भारत में लॉन्च की 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन 'आइकॉनिक एडिशन', जानिए कीमत
BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन 'आइकॉनिक एडिशन

BMW ने भारत में लॉन्च की 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन 'आइकॉनिक एडिशन', जानिए कीमत

लेखन अविनाश
Oct 14, 2021
09:22 pm

क्या है खबर?

जर्मन ऑटोमेकर BMW ने भारत में मौजूद अपनी 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन का एक नया 'आइकॉनिक एडिशन' वेरिएंट पेश किया है। कंपनी ने इस कार को दो ट्रिम्स- 330Li और 320Ld में पेश किया है। लिमिटेड-रन आइकॉनिक एडिशन में एक अलग तरह का किडनी ग्रिल, केबिन के अंदर कुछ नए अपग्रेड और पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इस कार को भारत सहित विश्वभर में पेश किया है।

डिजाइन

कैसा है इस कार का डिजाइन?

BMW ने अपनी हर कार की तरह 3 सीरीज को भी आकर्षक डिजाइन के साथ पेश किया है। इसमें स्लोपिंग रूफ, आकर्षक हुड, नए LED डीआरएल के साथ हेडलाइट और डिजाइन किए गए एयर इंटेक बम्पर दिए गए हैं। कार में इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और डिजाइनर मल्टी-स्पोक व्हील्स भी उपलब्ध रहेंगे। पीछे की तरफ शार्क-फिन एंटीना, एल-शेप टेललाइट्स और ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स मिलेंगे। डाइमेंशन के हिसाब से कार का व्हीलबेस 2,810mm हो सकता है।

इंजन

मिलेगा पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प

रिपोर्ट्स के अनुसार BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन आइकॉनिक एडिशन के 330Li मॉडल में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 255hp की पावर और 400Nm का टार्क बनाता है। जबकि कार के 330Ld वैरिएंट में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-डीजल इंजन उपलब्ध है जो 188hp की पावर और 400Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। आपको बता दें कि ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 8-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

फीचर्स

BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन के केबिन फीचर्स

BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन आइकॉनिक एडिशन के केबिन की बात करें तो इसमें कॉन्यैक या ब्लैक कलर स्कीम के साथ शानदार प्रीमियम केबिन दिया गया है, जिसमें वर्नास्का लेदर अपहोल्स्ट्री, क्रिस्टल गियर-शिफ्ट नॉब, 3-जोन टेम्परेचर कंट्रोल, एक कोट हैंगर के साथ रियर-सीट हेडरेस्ट के लिए कुशन जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो और ऐपल ऑटो को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी है।

जानकारी

इस कीमत पर लॉन्च हुई है कार

BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन आइकॉनिक एडिशन के 330Li मॉडल की कीमत 53.5 लाख रुपये और 320Ld वैरिएंट की कीमत 54.9 लाख रुपये है। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम)। इस कार को केवल कंपनी के ऑनलाइन शोरूम के माध्यम से ही खरीदा जा सकता है।