आरती सिंह को मिला मामा गोविंदा का आशीर्वाद, बोले- ईश्वर उन्हें बुरी नजर से बचाए
क्या है खबर?
आरती सिंह और दीपक चौहान ने 25 अप्रैल को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।
आरती कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी हैं।
आरती की शादी से पहले यह सवाल उछल रहा था कि क्या गोविंदा अपनी भांजी की शादी में आएंगे?
दरअसल, कृष्णा के साथ कुछ मतभेदों के चलते यह अनुमान लगाया जा रहा था कि गोविंदा आरती की शादी में नहीं आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
गोविंदा
गोविंदा ने आरती को दीं दुआएं
गोविंदा न सिर्फ आरती की शादी में आए, बल्कि वह अपनी भांजी को ढेर सारी दुआएं भी देकर गए। इस तरह कृष्णा के साथ लंबे वक्त से चले आ रहे झगड़े का भी अंत हो गया।
कृष्णा और गोविंदा के बीच करीब आठ वर्षों से मन-मुटाव था, लेकिन आरती की शादी में दोनों ने इन मतभेदों को भुलाकर खुशी के मौके का जश्न मनाया।
इस दौरान गोविंदा मीडिया से रूबरू हुआ और आरती को आशीर्वाद दिया।
बयान
गोविंदा को देख भावुक हुए कृष्णा
गोविंदा ने कहा, "ईश्वर से प्रार्थना है कि जो कृपा आरती पर हुई है किसी प्रकार का वास्तु दोष न लगे। भगवान उसे हर बुरी नजर से बचाएं।"
जब गोविंदा अपने झगड़े के बावजूद आरती की शादी में शामिल हुए तो कृष्णा भावुक हो गए।
उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं बहुत खुश हूं। बहुत खुशी का दिन है। मामा आए बहुत खुशी हुई। हमारा ऐसा भावनात्मक जुड़ाव है। मैं उन्हें देखकर बहुत खुश हूं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#Govinda attending #ArtiSingh wedding last night 💥
— Saurabh kumar (@Saurabhk0096) April 26, 2024
Good looking 🔥🔥
#Govinda #ArtiSingh #wedding #Election2024 pic.twitter.com/tjTnLL9Rn8