सनी देओल संग काम करने को उत्सुक निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी, 'SDGM' की कहानी से उठाया पर्दा
क्या है खबर?
पिछले साल 'गदर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद से ही अपने जमाने के बेहतरीन एक्शन स्टार रहे सनी देओल के पास फिल्मों का तांता लगा है।
वह एक के बाद एक फिल्में साइन कर रहे हैं और इन्हीं में से दक्षिण भारतीय फिल्म 'SDGM' है, जिसका निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी करने वाले हैं।
कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का ऐलान हुआ था और अब हाल ही में गोपीचंद ने सनी के काम करने को लेकर अपना उत्साह जताया है।
बयान
"यह एक अच्छी फिल्म होगी"
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गोपीचंद ने बताया कि वह सनी को निर्देशित करने के लिए क्यों उत्साहित हैं।
वह बोले, "बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर काफी घबराया हुआ हूं, लेकिन इसके साथ ही मुझे पूरा विश्वास है कि यह एक अच्छी फिल्म होगी। दरअसल, मैंने सनी जैसे किसी व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए ही यह स्क्रिप्ट लिखी थी।"
इस फिल्म का निर्माण 'पुष्पा' की प्रोडक्शन कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले हो रहा है।
हामी
सनी ने स्क्रिप्ट सुनते ही भरी फिल्म के लिए हामी
गोपीचंद ने खुलासा किया कि सनी से उनका संपर्क निर्माताओं ने कराया था।
वह बोले, "यह सौभाग्य की बात है कि निर्माता भी सनी को फिल्म में लेने की मेरी इच्छा से सहमत हो गए और मुझे अभिनेता से संपर्क करने में मदद की। आश्चर्य की बात यह है कि जब मैं सनी के पास 'SDGM' का प्रस्ताव लेकर पहुंचा तो उन्हें यह पसंद आई और इसके लिए तुरंत हां कह दिया।"
रीमेक
रीमेक नहीं होगी सनी-गोपीचंद की फिल्म
गोपीचंद ने अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट के विषय के बारे ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया। हालांकि, उन्होंने खुलासा किया कि यह फिल्म उनकी बाकी फिल्मों से अलग होगी और इसकी स्क्रिप्ट शानदार होगी, जिसमें सच्चाई भी देखने को मिलेगी।
गोपीचंद, सनी को निर्देशित करने के लिए अपना उत्साह जताते हुए कहते हैं, "वह एक बड़े एक्शन हीरो हैं, मैं एक मास(व्यापक) निर्देशक हूं और हमारे पास शानदार स्क्रिप्ट है।"
उन्होंने साफ किया कि यह फिल्म रीमेक नहीं है।
शूटिंग
शुरू हुई 'SDGM' की शूटिंग
'SDGM' के बारे में बात करें तो फिल्म के शीर्षक से अभी पर्दा नहीं उठा है। इसे शुरुआती रूप से 'SDGM' नाम दिया गया है।
खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म को देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेजिना कैसांद्रा और सैयामी खेर भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी।
जानकारी
इन फिल्मों में दिखेंगे सनी
इसके अलावा सनी 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे, जो 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जहां उनके पास 'लाहौर 1947' और 'सफर' जैसी फिल्में हैं, वहीं 'गदर 3' के बनने की भी चर्चा जोरों पर है। ऐसे में सनी कई फिल्मों में दिखेंगे।