
बॉलीवुड के निर्माता मुकेश उदेशी का निधन, इन फिल्मों का किया था निर्माण
क्या है खबर?
बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्माता मुकेश उदेशी का निधन हो गया था।
उन्होंने सोमवार (11 सितंबर) को चेन्नई में अंतिम सांस ली।
निर्माता के परिवार में उनकी पत्नी और उनका बेटा अवि उदेशी हैं।
मुकेश ने बॉलीवुड की कई फिल्मों का निर्माण किया है, जिसमें 'गो गोवा गोन', 'द विलेन' और 'कलकत्ता मेल' शामिल है। हालांकि, मुकेश की यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
मुकेश
चेन्नई में थे मुकेश उदेशी
मुकेश के निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और निर्माता प्रवेश सिप्पी ने की है।
ईटाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "मुकेश चेन्नई में किडनी प्रत्यारोपण की तैयारी कर रहे थे, जहां अल्लू अरविंद उनकी देखभाल कर रहे थे। हालांकि, दुर्भाग्य से ऑपरेशन से कुछ दिन पहले उनका निधन हो गया।"
बता दे, मुकेश ने राम गोपाल वर्मा की 'कौन' का सह-निर्माण किया था, जिसमें उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेयी ने अभिनय किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Deeply Saddening News Indian Executive producer Mukesh Udeshi Ji has passed away. Deepest condolences to the family and loved ones. Om Shanti. #omshanti #IFTPC #SajidNadiadwala @JDMajethia #RatanJain @NitinPVaidya @RameshTaurani @nrpachisia @tsunami_singh #SureshAmin pic.twitter.com/7c4COcC6m0
— INDIAN FILM TV PRODUCERS COUNCIL (@IftpcM) September 12, 2023