
गिप्पी ग्रेवाल ने जताया आमिर खान का आभार, कहा- नंगे पैर किया सबको घर से विदा
क्या है खबर?
पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल इन दिनों अपनी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3'को लेकर सुर्खियों में हैं।
29 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म में अभिनेता सोमन बाजवा के साथ नजर आएंगे।
बीते दिनों मुंबई में आमिर खान की मौजूदगी में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके बाद फिल्म के कलाकारों और क्रू को अभिनेता ने अपने घर पर आमंत्रित किया था।
अब गिप्पी ने इस बारे में बात करते हुए आमिर का आभार जताया है।
विस्तार
आमिर ने क्षेत्रीय सिनेमा पर की थी बात
आमिर ट्रेलर लॉन्च में ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए थे और उन्होंने क्षेत्रीय सिनेमा का समर्थन करने के महत्व के बारे में बात की थी।
'कैरी ऑन जट्टा 3' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसके दो भाग पहले आ चुके हैं, जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।
ऐसे में सभी ब्रेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि 'कैरी ऑन जट्टा 3' पहली फिल्म है, जिसका ट्रेलर पंजाब के बाहर लॉन्च हुआ है।
विस्तार
खुद 'कैरी ऑन जट्टा 3' का साथ देने आगे आए आमिर
द लल्लनटॉप के साथ बातचीत के दौरान गिप्पी ने बताया कि आमिर उनके पुराने दोस्त हैं, जो स्वेच्छा से 'कैरी ऑन जट्टा 3' का समर्थन करने के लिए सहमत हुए थे।
इस बारे में सोनम का कहना है कि वह आश्चर्यचकित रह गई थीं कि आमिर वास्तविक जीवन में कितने व्यावहारिक हैं।
उन्होंने बताया कि अभिनेता ने अपने घर पर सभी को आमंत्रित करने के बाद प्रत्येक अतिथि को व्यक्तिगत रूप से विदा किया था।
बयान
नंगे पैर घर के बाहर आते हैं आमिर
गिप्पी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "ये उनका स्टाइल है। मैंने यह कभी नहीं कहा, लेकिन जब भी मैं उनसे मिलने गया हूं, वह मुझे छोड़ने बाहर आए हैं। 99 प्रतिशत समय वह नंगे पैर होते हैं। मैं उससे जूते पहनने के लिए कहता हूं, लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ता।"
उन्होंने कहा, "यह तो उनके घर पर है, लेकिन एक बार मैं चंडीगढ़ में उनसे मिलने गया था और यहां भी वह मुझे छोड़ने आने लगे।"
बयान
सभी को अलग-अलग विदा किया- गिप्पी
गिप्पी ने आगे कहा, "होटल में कोई शादी समारोह हो रहा था। मैंने उससे कहा कि उन्हें नीचे नहीं आना चाहिए, लेकिन उन्होंने कहा कि लोग मुझे पहचान लेंगे और अगर उनको भी पहचान लिया तो क्या फर्क पड़ेगा।"
उन्होंने कहा, "अब उनके घर पर बहुत सारे लोग थे और उन्होंने सभी को अलग-अलग विदा किया। हर कोई उनसे बात करना चाहता था और वहां गाड़ियों की ऐसी कतार थी, हमें लगा कि हम काफी देर तक वहां फंसे रहेंगे।"
बयान
आमिर के समर्थन से फिल्म को होगा फायदा- गिप्पी
गिप्पी ने कहा कि कई लोगों ने बताया है कि जब शाहरुख खान के घर पर लोग आते हैं तो वे भी ऐसा ही करते हैं।
ऐसे में गिप्पी ने आमिर का इस सबके लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके समर्थन देने से फिल्म को व्यापक दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
अभिनेता का मानना है कि इस फिल्म ने लोगों का मनोरंजन किया है और ऐसे में बड़े स्तर पर ले जाने के लिए यह सही है।