Page Loader
गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा 3' ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध 
गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा 3' ऑनलाइन लीक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@gippygrewal)

गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा 3' ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध 

Jun 29, 2023
11:31 am

क्या है खबर?

पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल इन दिनों अपनी रोमांटिक-कॉमेडी 'कैरी ऑन जट्टा 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। समीप कांग द्वारा निर्देशित 'कैरी ऑन जट्टा 3' 29 जून (गुरुवार) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसे दर्शकों के अलावा समीक्षकों की ओर से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे निर्माताओं को तगड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, 'कैरी ऑन जट्टा 3' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई।

गिप्पी

फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'कैरी ऑन जट्टा 3' तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और अन्य टॉरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं, जिसके बाद इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। इसमें गिप्पी के अलावा सोनम बाजवा, बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला और गुरप्रीत घुग्गी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'कैरी ऑन जट्टा 3' का निर्माण सिप्पी ग्रेवाल ने किया है।