Page Loader
गिप्पी ग्रेवाल ने किया अपनी नई फिल्म 'मौजां ही मौजां' का ऐलान, पहला पोस्टर भी जारी 
गिप्पी ग्रेवाल ने किया अपनी नई फिल्म 'मौजां ही मौजां' का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@gippygrewal)

गिप्पी ग्रेवाल ने किया अपनी नई फिल्म 'मौजां ही मौजां' का ऐलान, पहला पोस्टर भी जारी 

Aug 17, 2023
09:56 am

क्या है खबर?

पंजाबी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और गायक गिप्पी ग्रेवाल ने 'कैरी ऑन जट्टा 3' की सफलता के बाद आज (17 अगस्त) अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'मौजां ही मौजां' है। फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसे प्रशंसकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। इसके साथ निर्माताओं ने 'मौजां ही मौजां' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म

स्मीप कांग कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन

गिप्पी ने इंस्टाग्राम पर 'मौजां ही मौजां' का पोस्टर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'मौजां ही मौजां का फर्स्ट लुक आया है। सिनेमाघरों में मिलते हैं 20 अक्टूबर को।' 'मौजां ही मौजां' का निर्देशन स्मीप कांग द्वारा किया जा रहा है, जबकि अमर दीप ग्रेवाल द्वारा फिल्म के निर्माता हैं। इसके अलावा गिप्पी 'शेरां दी कौम पंजाबी' में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए दिग्गज अभिनेता संजय दत्त पंजाबी सिनेमा की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर