
बॉक्स ऑफिस: गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा 3' की कमाई 50 करोड़ रुपये की ओर
क्या है खबर?
मौजूदा वक्त में पंजाबी सिनेमा के मशहूर अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
फिल्म पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, लेकिन तीसरे हफ्ते इसकी कमाई की रफ्तार धीमी हो चुकी है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने रिलीज के 22वें दिन भारत में 45 लाख रुपये का कारोबार किया।
अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 43.95 करोड़ रुपये हो गया है।
गिप्पी
फिल्म में नजर आ रहे हैं ये कलाकार
भारत में 'कैरी ऑन जट्टा 3' की कमाई 50 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है, वहीं दुनियाभर में फिल्म 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।
इसमें गिप्पी की जोड़ी सोनम बावजा के साथ बनी है।
'कैरी ऑन जट्टा 3'में बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला और गुरप्रीत घुग्गी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
15 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'कैरी ऑन जट्टा 3' की निर्देशन समीप कांग ने किया है।