
आदित्य रॉय कपूर करियर में पहली बार करेंगे डबल रोल, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 'गुमराह'
क्या है खबर?
आदित्य रॉय कपूर ने अपने एक्टिंग करियर में कई अलग-अलग तरह के किरदार किए हैं। पिछली बार उन्हें वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' में देखा गया, जिसमें उनका एक जुदा अवतार देखने को मिला।
अब लगता है कि आदित्य ने अपने किरदारों के साथ प्रयोग करने की ठान ली है। अपनी नई फिल्म 'गुमराह' में वह पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे।
इसका पोस्टर भी रिलीज हो गया है।
खुलासा
7 अप्रैल, 2023 को पर्दे पर आएगी फिल्म
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह ऐलान किया।
उन्होंने आदित्य की आगामी फिल्म 'गुमराह' का नया पोस्टर साझा कर लिखा, '3 हफ्ते बाकी हैं। आदित्य पहली बार किसी फिल्म में डबल रोल करते दिखेंगे। 7 अप्रैल, 2023 को यह सिनेमाघरों में दस्तक देगी।'
फिल्म में आदित्य के साथ मृणाल ठाकुर और रोनित रॉय भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। वर्धन केतकर इसके जरिए निर्देशन में कदम रख रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श का पोस्ट
ADITYA ROY KAPUR - MRUNAL THAKUR: 'GUMRAAH' 3 WEEKS TO GO... #Gumraah stars #AdityaRoyKapur in his first-ever double role along with #MrunalThakur and #RonitRoy… Directed by debutant #VardhanKetkar… In *cinemas* 7 April 2023. pic.twitter.com/kRmcgwkrV4
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2023
हिंदी रीमेक
'थाडम' का हिंदी रीमेक है 'गुमराह'
बता दें कि यह पहला मौका है, जब आदित्य और मृणाल साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में मृणाल एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो टी-सीरीज के बैनर तेल बन रही है।
गुमराह' तेलुगु फिल्म 'थाडम' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन मागीज थिरुमेनी ने किया था और इसमें अरुण विजय, तान्या होप, स्मृति वेंकट और विद्या प्रदीप जैसे कलाकार नजर आए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
आदित्य से पहले कई बॉलीवुड अभिनेता डबल रोल में दिख चुके हैं और वाहवाही बटोर चुके हैं। दिलीप कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और आमिर खान जैसे कई कलाकरों ने पर्दे पर दोहरी भूमिका निभाकर तारीफ लूटी।
टीजर
होली के मौके पर रिलीज हुआ था टीजर
इस फिल्म का टीजर होली पर रिलीज हुआ था, जिसमें आदित्य का अंदाज और किरदार होश उड़ा रहा था। वह जमकर मार-पिटाई करते दिख रहे थे। फिल्म में आदित्य का एक्शन देखने लायक होगा।
बता दें कि आदित्य आखिरी बार फिल्म 'राष्ट्र कवच ओम' में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
इससे पहले भी वह अपनी फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। ऐसे में आदित्य के फिल्मी करियर के लिए 'गुमराह' काफी अहम है।
अनुमान
क्या दर्शकों को लुभा पाएगी 'गुमराह'?
बता दें कि हाल-फिलहाल में रिलीज हुए साउथ की फिल्मों के हिंदी रीमेक बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गए। इसका सबसे ताजा उदाहरण अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' है, जो हिट मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक है।
इससे पहले आई 'शहजादा', अल्लू अर्जुन की हिट तेलुगु फिल्म 'अला वैकुण्ठपुरामुलू' का हिंदी रीमेक थी, जो फ्लॉप हो गई।
'विक्रम वेधा', 'जर्सी' और 'बच्चन पांडे' भी टिकट खिड़की पर नाकाम रहीं। अब देखना होगा कि 'गुमराह' क्या कमाल दिखाती है।