बॉक्स ऑफिस: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'घूमर' पहले दिन कर सकती है इतना कारोबार
क्या है खबर?
अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की 'घूमर' आज (18 अगस्त) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
इस फिल्म समीक्षकों और दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लेकिन जहां 2 बड़ी फिल्में 'गदर 2' और 'ओह माय गॉड 2' बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है तो वहीं 'घूमर' बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है वो आने वाला वक्त बताएगा।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'घूमर' अपनी रिलीज के पहले दिन 1 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।
ऑनलाइन लीक
फिल्म 'घूमर' ऑनलाइन लीक
अभिषेक की 'घूमर' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'घूमर' तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और अन्य टॉरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है।
'घूमर' में शबाना आजमी और अंगद बेदी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं।
इसमें दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का कैमियो भी है।
बॉक्स ऑफिस
टिकट खिड़की पर इन फिल्मों से होगा 'घूमर' का सामना
टिकट खिड़की पर 'घूमर' का सामना 'गदर 2' और 'ओह माय गॉड 2' से होगा। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।
जहां 'गदर 2' ने 283.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है तो वहीं 'ओह माय गॉड 2' की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर है।
इसके अलावा रजनीकांत की 'जेलर' भी करोड़ों छाप रही है, वहीं चिरंजीवी की 'भोला शंकर' ने रिलीज के 7वें दिन औंधे मुंह गिर गई है।