Page Loader
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'घूमर' ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध 
अभिषेक बच्चन की 'घूमर' ऑनलाइन लीक (तस्वीर: ट्विटर/@juniorbachchan)

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'घूमर' ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध 

Aug 18, 2023
11:06 am

क्या है खबर?

अभिषेक बच्चन की 'घूमर' का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। आर बाल्की के निर्देशन में बनी 'घूमर' ने 18 अगस्त (शुक्रवार) को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। इसमें दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का कैमियो भी है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है, वहीं अब खबर है कि 'घूमर'रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई।

पाइरेसी

फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'घूमर' तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और अन्य टॉरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। 'घूमर' में अभिनेत्री सैयामी खेर भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। इसके अलावा शबाना आजमी और अंगद बेदी जैसे कलाकार भी फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। फिल्म में सैयामी एक क्रिकेटर की भूमिका में हैं और अभिषेक उनके कोच के रूप में दिखाई दे रहे हैं।

पोस्ट

अमिताभ हुए भावुक 

अभिषेक की फिल्म 'घूमर' रिलीज होने पर उनके पिता अमिताभ ने एक पोस्ट साझा करते हुए उन्हें बधाई दी है। अमिताभ ने लिखा, ' अभिषेक, मैं यह बात एक पिता के तौर पर कह सकता हूं, हां, लेकिन उस बिरादरी के सदस्य के तौर पर भी, जिससे हम दोनों जुड़े हैं। इस छोटी उम्र में और इस समय में आपने फिल्म दर फिल्म सबसे मुश्किल किरदार निभाए हैं। सभी अलग-अलग आश्वस्त और सभी सफल।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट