
बॉक्स ऑफिस: दर्शकों के लिए तरस रही अभिषेक बच्चन की 'घूमर', जानिए अब तक का कारोबार
क्या है खबर?
18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन की फिल्म 'घूमर' की हालत टिकट खिड़की पर पस्त है।
समीक्षकों के साथ-साथ फिल्मी हस्तियों और खिलाड़ियों की तारीफ मिलने के बावजूद दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया है, जिसके चलते 'घूमर' अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है और इसकी दैनिक कमाई लाखों में सिमट गई है।
फिल्म में सैयामी खेर भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं।
बॉक्स ऑफिस
जानिए 'घूमर' का कुल कारोबार
सैकनिल्क के मुताबिक, 'घूमर' ने रिलीज के छठे दिन (बुधवार) 33 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.41 करोड़ रुपये हो गया है।
टिकट खिड़की पर 'घूमर' का मुकाबला 'गदर 2', 'ओह माय गॉड 2', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'जेलर' और 'भोला शंकर' से हो रहा है।
इसके अलावा दुलकर सलमान की 'किंग ऑफ कोठा' ने भी आज (24 अगस्त) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है।
लागत
20 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
'घूमर' में शबाना आजमी और अंगद बेदी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का कैमियो भी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'घूमर' को 20 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
फिल्म में सैयामी एक क्रिकेटर की भूमिका में हैं और अभिषेक उनके कोच के रूप में दिखाई दे रहे हैं।
बता दें, 'घूमर' की एक टिकट को खरीदने पर दूसरा टिकट बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है।