बॉक्स ऑफिस: अभिषेक बच्चन की 'घूमर' का संघर्ष जारी, लागत निकालना भी मुश्किल
क्या है खबर?
आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म 'घूमर' ने 18 अगस्त को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। इसमें अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
फिल्म को समीक्षकों द्वारा शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लेकिन टिकट खिड़की पर यह फिल्म दर्शकों के लिए तरस रही है।
यही वजह है कि रिलीज के चौथे दिन इसकी दैनिक कमाई लाखों में सिमट गई है।
अब 'घूमर' की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
बॉक्स ऑफिस
यहां जानिए 'घूमर' का कुल कारोबार
सैकनिल्क के मुताबिक, 'घूमर' ने रिलीज के 5वें दिन (मंगलवार) 30 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.09 करोड़ रुपये हो गया है।
'घूमर' ने पहले दिन 85 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और इसने 1.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
'घूमर' तीसरे दिन 1.5 करोड़ और चौथ दिन 34 लाख रुपये समेटने में सफल रही।
घूमर
20 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
'घूमर' में शबाना आजमी और अंगद बेदी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का कैमियो भी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'घूमर' को लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। फिल्म के लिए लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है।
टिकट खिड़की पर 'घूमर' का मुकाबला 'गदर 2' और 'ओह माय गॉड 2' से हो रहा है।