Page Loader
बॉक्स ऑफिस: अभिषेक बच्चन की 'घूमर' को मिला रविवार की छुट्टी का फायदा, इतनी हुई कमाई
'घूमर' को मिला रविवार की छुट्टी का फायदा (तस्वीर: ट्विटर/@juniorbachchan)

बॉक्स ऑफिस: अभिषेक बच्चन की 'घूमर' को मिला रविवार की छुट्टी का फायदा, इतनी हुई कमाई

Aug 21, 2023
09:23 am

क्या है खबर?

अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की 'घूमर' को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है, जिसका असर इसकी वीकेंड की कमाई में देखने को मिला। आर बाल्की के निर्देशन में बनी 'घूमर' ने पहले दिन 85 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा-बहुत इजाफा हुआ और इसने 1.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब फिल्म की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।

बॉक्स ऑफिस 

'घूमर' ने रविवार को कमाए इतने करोड़ रुपये 

सैकनिल्क के मुताबिक, 'घूमर' ने रिलीज के तीसरे 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.45 करोड़ रुपये हो गया है। टिकट खिड़की पर 'घूमर' का सामना 'गदर 2' और 'ओह माय गॉड 2' से हो रहा है और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। इसके अलावा जहां रजनीकांत की 'जेलर' करोड़ों छाप रही है, वहीं चिरंजीवी की 'भोला शंकर' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दम तोड़ दिया है।

घूमर

20 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'घूमर' को लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इसमें शबाना आजमी और अंगद बेदी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का कैमियो भी है। फिल्म 'घूमर' की कहानी बाल्की ने राहुल सेनगुप्ता और ऋषि विरमानी के साथ मिलकर लिखी है। राकेश झुनझुनवाला, अभिषेक बच्चन, गौरी शिंदे, रमेश पुलापका और अनिल नायडू फिल्म के निर्माता हैं।