Page Loader
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के घनश्याम नायक उर्फ ​​नट्टू काका का निधन
घनश्याम नायक उर्फ ​​नट्टू काका का निधन

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के घनश्याम नायक उर्फ ​​नट्टू काका का निधन

Oct 03, 2021
08:07 pm

क्या है खबर?

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से ख्याति प्राप्त कर चुके कलाकार घनश्याम नायक किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। शो में अपने अंदाज से घनश्याम ने सभी को प्रभावित किया था। अब उनके प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। घनश्याम का आज निधन हो गया है। हाल में खबर आई थी कि घनश्याम को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दी जानकारी

प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने उनके निधन को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है। उन्होंने घनश्याम को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'हमारे प्यारे नट्टू काका अब हमारे साथ नहीं रहे। परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणो में स्थान और परम शांति दे। उनके परिवार को ये दुख सहन करने की शक्ति दे। नट्टू काका हम आपको नहीं भूल सकते।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए असित कुमार का ट्विटर पोस्ट

बीमारी

कैंसर से पीड़ित थे घनश्याम

पिछले साल खबर आई थी कि अभिनेता की तबीयत ठीक नहीं चल रही है। वह 77 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। घनश्याम पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले साल ही घनश्याम का गले के कैंसर के कारण ऑपरेशन हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक अस्पताल में उनका देहांत हुआ है। वह मलाड इलाके में ही रहते थे।

सूचना

शाम को करीब 5:30 बजे घनश्याम ने ली अंतिम सांस

इंडिया टीवी की रिपोर्ट की मानें तो घनश्याम ने आज शाम को करीब 5:30 बजे मुंबई के सुचक अस्पताल में अंतिम सांस ली। घनश्याम ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें कैंसर हो गया है। कैंसर का इलाज और उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी। हाल में उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने को लेकर भी अफवाह उड़ी थी। इसको लेकर उन्होंने कहा था, "ना ही मैं बेरोजगार हूं और ना ही आर्थिक हालात खराब हैं।"

करियर

ऐसा रहा घनश्याम का करियर

घनश्याम को कई चर्चित टीवी शो में देखा गया है। इस अभिनेता ने कई गुजराती नाटक और स्टेज शो में काम किया है। वह 'खिचड़ी', 'सारा भाई वर्सेस साराभाई', 'दिल मिल गए' और 'सारथी' जैसे कई टीवी शो में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्हें कई फिल्मों में भी देखा गया है। 'बरसात', 'घातक', 'इश्क', 'तेरा जादू चल गया', 'तेरे नाम' और 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी फिल्मों में इन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है।