शादी के बाद फिल्मों से क्यों दूर रहीं जेनेलिया डिसूजा? अभिनेत्री ने बताई सच्चाई
क्या है खबर?
जेनेलिया डिसूजा पिछली बार 30 दिसंबर, 2022 को रिलीज हुई मराठी फिल्म 'वेड' में नजर आई थीं।
मौजूदा वक्त में वह अपनी आगामी फिल्म 'ट्रायल पीरियड' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन एक वक्त था जब जेनेलिया 10 साल तक बड़े पर्दे पर दर्शकों को दिखाई नहीं दी थीं।
दरअसल, 2012 में अभिनेता रितेश देशमुख संग शादी के बाद जेनेलिया ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी।
अब सालों बाद अभिनेत्री ने इसके पीछे का कारण बताया है।
बयान
जेनेलिया ने कही ये बात
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में जेनेलिया ने कहा, "कई लोगों को लगता है कि रितेश ने मुझे फिल्में करने के लिए मना किया है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। वो हमेशा मुझे काम करने के लिए प्रेरित करते हैं।"
उन्होंने कहा, "शादी के बाद मैंने 10 साल का ब्रेक लिया था क्योंकि मैंने पति और बच्चों को समय देना जरुरी समझा।। मैं 2020 में वापसी करना चाहती थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसमें देरी हो गई।"