
गौतम कार्तिक की फिल्म '16 अगस्त, 1947' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्देशक एआर मुरुगादॉस की '16 अगस्त, 1947' ने 7 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था।
हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसमें गौतम कार्तिक अहम भूमिका में हैं।
अब '16 अगस्त, 1947' ने OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे दी है।
प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'स्वतंत्रता संग्राम के बीच दमन, अलगाव और प्रेम की इस कहानी का अनुभव करें।'
16 अगस्त, 1947
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी आजादी मिलने के एक दिन बाद की हालत पर आधारित है, जैसा कि शीर्षक से जाहिर है।
'16 अगस्त, 1947' में एक पूर्ववर्ती गांव की आकर्षक कहानी दिखाई गई है, जहां एक बहादुर व्यक्ति भारतीय स्वतंत्रता के दौरान अपने प्यार के लिए ब्रिटिश ताकतों से लड़ता है।
इसमें गौतम के अलावा रेवती और पुगाज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
'16 अगस्त, 1947' को आप तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
experience this tale of oppression, isolation and love amidst the freedom struggle 🔥#August16onPrime, watch nowhttps://t.co/ztPQJzHFU2 pic.twitter.com/Xb0Nc6AbhP
— prime video IN (@PrimeVideoIN) May 5, 2023