Page Loader
पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे बनने वाले हैं माता-पिता, वीडियो साझा कर किया ऐलान 
पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे बनने वाले हैं माता-पिता (तस्वीर: इंस्टा/@rodegautam)

पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे बनने वाले हैं माता-पिता, वीडियो साझा कर किया ऐलान 

Apr 06, 2023
04:59 pm

क्या है खबर?

टीवी जगत के मशहूर अभिनेता गौतम रोडे और अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी ने हाल ही में अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मनाई थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी। अब यह जोड़ी अपने जीवन में एक नया चरण शुरू करने वाली है। दरअसल, पंखुड़ी और गौतम ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो भी साझा किया है।

गौतम

हमारा परिवार बढ़ रहा है- गौतम

गौतम ने लिखा, 'हमारा परिवार बढ़ रहा है और जैसा कि हम इस नए चरण को गले लगा रहे हैं। इन नई भूमिकाओं को शुरू करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं!' अब पंखुड़ी और गौतम के दोस्त और प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दें, गौतम और पंखुरी ने फरवरी 2018 में शादी की थी। गौतम 'काल भैरव' और 'महाकुंभ' जैसे टीवी शो में दिख चुके हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो