गौरव खन्ना ने छोड़ा 'अनुपमा', रूपाली गांगुली के साथ अनबन पर कही ये बात
'अनुपमा' टीवी के चर्चित और लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है। इस शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। 'अनुपमा' में 15 साल का लीप आया है, इसलिए कई अहम किरदार शो से बाहर हो चुके हैं।अब खबर है कि अभिनेता गौरव खन्ना ने भी इस धारावाहिक को अलविदा कह दिया है। उन्होंने खुद यह साफ कर दिया है कि शो से उनके किरदार यानी अनुज का चैप्टर खत्म हो चुका है। आइए जानते हैं गौरव ने क्या कुछ कहा।
क्यों छोड़ा गौरव ने शो?
ईटाइम्स से गौरव बोले, "लोग मुझसे अनुपमा में मेरी वापसी के बारे में लगातार पूछ रहे हैं। राजन सर (निर्माता राजन शाही) ने कैरेक्टर के लिए मुझसे बात की और हमने इसके लिए 2 महीने तक इंतजार किया। हालांकि, कहानी को आगे बढ़ना था और इंतजर करने का अब कोई मतलब नहीं रह गया था। उन्होंने भी महसूस किया कि अब मेरे लिए कुछ बड़ा तलाशने का समय आ गया है तो फिलहाल अनुज का चैप्टर बंद हो गया है।
रूपाली गांगुली के साथ झगड़े पर कही ये बात
गौरव ने रूपाली गांगुली के साथ अनबन पर कहा, "मैं अफवाहों पर जवाब नहीं देता। हमने जो काम साथ में किया है वही मायने रखता है। जो चीजें एक्शन और कट से परे होती हैं, वो मेरे लिए मायने नहीं रखती हैं।" गौरव को 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया के किरदार के लिए बहुत सराहना मिली, जिसमें रूपाली भी लीड रोल में थीं। अनुज और अनुपमा के किरदार में गौरव और रूपाली की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
3 साल तक चला अनुज का किरदार
बता दें कि अनुज के किरदार को 3 महीने के कैमियो के तौर पर बनाया गया था, लेकिन यह 3 साल तक चलने वाला उनके करियर का बड़ा हिस्सा बन गया। गौरव 'CID', 'कुमकुम' और 'ससुराल सिमर का' जैसे कई धारावाहिकों में दिख चुके हैं।