गौहर खान और जैद दरबार बनने वाले हैं माता-पिता, वीडियो शेयर कर दी जानकारी
क्या है खबर?
साल 2022 का अंत होने को है और हर कोई बीतते हुए इस साल में आई खुशियों को पलट के देख रहा है।
फिल्म जगत में भी यह साल कई हस्तियों के लिए खुशियां लेकर आया। कई जाने-माने सितारों के घर इस साल किलकारियां गूंजी।
अब साल के जाते-जाते एक और अभिनेत्री ने यह खुशखबरी प्रशंसकों को दी है।
टीवी अभिनेत्री गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की घोषणा की है।
घोषणा
इंस्टाग्राम पर दी खबर
गौहर और उनके पति जैद दरबार जल्द अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं।
दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प वीडियो के जरिए अपने चाहने वालों के साथ यह खबर शेयर की है।
दोनों ने एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा है, 'जब Z, G से मिला तो वे एक से दो हुए और अब वे तीन होने जा रहे हैं। गौहर, जैद+ 1। हमें आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है।'
शादी
2020 में हुई थी गौहर और जैद की शादी
दोनों ने यह खबर अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के ठीक पहले दी है।
जैद और गौहर 25 दिसंबर, 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे।
दोनों ने लॉकडाउन के दौरान डेटिंग शुरू की थी जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया।
दोनों ने कोरोना की पाबंदियों के बीच सीमित मेहमानों की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी की थीं।
अब जिंदगी के नए पड़ाव को लेकर भी दोनों काफी उत्साहित हैं।
पुराना बयान
पुराने इंटरव्यू में कहा था, मां बनने के लिए हैं तैयार
ई टाइम्स के एक पुराने इंटरव्यू में गौहर ने मां बनने पर बात की थी।
उन्होंने कहा था कि वह मां बनना चाहती हैं। पिछले साल काम में व्यस्त होने के कारण वह अपने शौहर के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता सकीं, लेकिन अब वह परिवार बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
गौहर ने कहा था कि उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है कि वे कुछ साल तक मां नहीं बनना चाहतीं, न ही उनपर मां बनने का कोई दबाव है।
करियर
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं गौहर
गौहर खान लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। वह 'बिग बॉस 7' की विनर रह चुकी हैं। वह 'बिग बॉस 14' में भी सीनियर कंटेस्टेंट के रूप में पहुंची थीं।
वह 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'इशकजादे', 'बद्री की दुल्हनिया' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
'बिग बॉस' के अलावा वह 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रिएलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं।
गौहर इस साल सोनी लिव के शो 'द सॉल्ट सिटी' में नजर आई थीं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
गौहर के पति जैद दरबार की बात करें तो वह पेशे से कोरियोग्राफर हैं। वह मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं।