गौहर नहीं बनना चाहती थीं 'गणपत'का हिस्सा, बोलीं- निर्देशक के कहने पर की ये फिल्म
गौहर खान ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में अभिनेत्री ने 6 साल बाद टाइगर श्रॉफ और कृति सनोन की एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'गणपत' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की थी। 'गणपत' में गौहर का टाइगर की युवा मां के किरदार में कैमियो था और अब अभिनेत्री ने बताया कि वह ये भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं। हालांकि, फिर वह राजी हो गईं और अब उन्होंने इसकी वजह बताई है।
क्या कहती हैं गौहर?
न्यूज 18 संग बातचीत में गौहर ने बताया कि उन्हें युवा मां की भूमिका निभाने और इसके बाद एक निश्चित तरीके के किरदार मिलने के बारे में सोचकर परेशानी नहीं हुई। अभिनेत्री कहती हैं कि उन्होंने इसे ऐसे नहीं देखा कि वह डिब्बे में बंद हो जाएंगी। वह अपनी ऑनस्क्रीन उपस्थिति के बारे में सोचती हैं। वह कहती हैं कि उनका किरदार युवा गर्भवती महिला का था, जिसके बच्चे की बड़ा होकर कुछ बनने की कहानी उससे अलग थी।
गौहर नहीं लगाना चाहती थीं छोटे किरदार करने का ठप्पा
गौहर ने बताया कि वह कैमियो कर एक ऐसी अभिनेत्री का ठप्पा नहीं लगवाना चाहती थीं, जो छोटी भूमिकाएं निभाती है, जबकि OTT में वह मुख्य भूमिकाओं में नजर आती हैं। उन्होंने कहा, "विकास बहल मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने मुझे ध्यान में रखकर यह किरदार लिखा। मुझे इसके बारे में शुरू से पता था।" अभिनेत्री कहती हैं कि वह पिछले कुछ वर्षों से मुख्य भूमिका निभा रही हैं, इसलिए उन्होंने इस कैमियो के लिए इनकार कर दिया था।
विकास की यह बात सुनकर राजी हुई थीं गौहर
गौहर बताती हैं कि विकास ने उन्हें फिल्म का हिस्सा बनने के लिए एक तरह का लालच ही दिया था। दरअसल, निर्देशक ने अभिनेत्री को बताया था कि फिल्म में अमिताभ बच्चन उनके ससुर की भूमिका निभाएंगे। यह सुनते ही गौहर ने तुरंत हामी भर दी थी। अभिनेत्री ने बिग बी के साथ स्क्रीन साझा करने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अगर उन्हें सीन में सिर्फ अपनी आवाज देनी होती तो भी वह राजी हो जातीं।
बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई 'गणपत'
सैकनिल्क के अनुसार, 'गणपत' महज 12.69 करोड़ रुपये का कारोबार ही करने में सफल रही थी। अब भले ही गौहर 'गणपत' में अमिताभ का साथ मिलने से खुश हों, लेकिन कोई शक नहीं कि कहीं न कहीं फिल्म की असफलता से वह भी आहत होंगी।
ऐसा रहा गौहर का सफर
गौहर ने 2002 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता और फिर टोक्यो, जापान में मिस इंटरनेशनल 2002 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद वह कई सारी म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनीं और फिर 2009 में रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखा। आखिरी बार गौहर 2017 में फिल्म 'बेगम जान' में नजर आई थीं, वहीं वह 'तांडव', 'शिक्षा मंडल', 'बेस्टसेलर' जैसी वेब सीरीज का हिस्सा रही हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
गौहर ने 2021 में जैद दरबार से शादी रचाई थी और इसी साल 11 मई को अभिनेत्री के घर बेटे का जन्म हुआ है। मां बनने के बाद गौहर ने बतौर होस्ट 'झलक दिखला जा 11' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी की है।