अभिनेत्री गौहर खान के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार
अभिनेत्री गौहर खान के पिता जफर अहमद का शुक्रवार को निधन हो गया। वह उम्र संबंधी समस्याओं के चलते लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गौहर के पिता अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन आज सुबह वह जिंदगी की जंग हार गए। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। गौहर की खास दोस्त प्रीति सिमोस ने एक वीडियो पोस्ट कर गौहर के पिता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गौहर ने भी अपने पिता के निधन पर एक पोस्ट लिखा।
गौहर ने पिता को लेकर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
गौहर ने पिता की तस्वीर साझा कर इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, 'मेरे हीरो। आपकी तरह कोई कभी नहीं हो सकता। मेरे पिता अब नहीं रहे, वह फरिश्ता हो गए हैं। अल्हमदोलिल्लाह।' गौहर ने लिखा, 'उनका निधन उनकी खूबसूरत जिंदगी के लिए एक वसीयतनामा था, जिसमें वह सबसे अच्छी रूह थे। मेरे पापा हमेशा रहेंगे। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और अभी तक व कभी भी आपके शानदार व्यक्तित्व का एक प्रतिशत भी नहीं हो सकती।'
यहां देखिए गौहर का भावुक कर देने वाला पोस्ट
प्रीति के वीडियो में सिमटी हैं गौहर और उनके पिता की खूबसूरत यादें
प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गौहर के पिता का वीडियो साझा किया। इस वीडियो में गौहर और उनके पिता की कई खूबसूरत यादें सिमटी हुई हैं। इसके साथ प्रीति ने लिखा, 'मेरे गौहर के पापा...वो शख्स, जिनसे मैंने प्यार किया... जो शान से जिए... और जिन्हें हमेशा गर्व से याद किया जाएगा। परिवार को हिम्मत और प्यार।' इस वीडियो में गौहर अपने पिता और मां के लिए 100 वर्षों की जिंदगी की कामना कर रही हैं।
यहां देखिए वीडियो
सोशल मीडिया पर पिता के ठीक होने की दुआ मांग रही थीं गौहर
गौहर ने अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो पर एक मोमबत्ती की तस्वीर लगा दी है। हाल ही में उन्होंने अस्पताल से अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर कर उनके जल्द ठीक होने की दुआ की थी। गौहर ने पिता का हाथ पकड़े हुए एक और तस्वीर साझा की थी और लिखा था, 'मेरे पापा, मेरे जीवन की रेखा।' उन्होंने बताया था कि पिता की देखभाल को लेकर वह बहुत चिंतित हैं। गौहर अपने पिता के सबसे करीब थीं।
पिछली बार 'तांडव' में नजर आई थीं गौहर
गौहर पर्दे पर आखिरी बार वेब सीरीज 'तांडव' में नजर आई थीं। इस सीरीज में वह डिंपल कपाड़िया की पीए के किरदार में थीं। बता दें कि गौहर ने 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर', 'बेगम जान', 'इशकजादे', 'क्या कूल हैं हम' जैसी फिल्मों में काम किया है। वह 'बिग बॉस सीजन 7' की विनर भी रह चुकी हैं। हाल ही में गौहर 'बिग बॉस 14' में तूफानी सीनियर के रूप में नजर आई थीं।
पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधी थीं गौहर
बता दें दो महीने पहले ही गौहर ने म्यूजिक डायरेक्टर स्माइल दरबार के बेटे और कोरियोग्राफर जैद दरबार से शादी की थी। पिछले साल 25 दिसंबर को उनकी शादी हुई थी। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं।