अगली खबर
गौहर खान ने खरीदी मर्सिडीज-बेंज GLE, जानिए कीमत और उनकी गाड़ियों का कलेक्शन
लेखन
दीक्षा शर्मा
Dec 04, 2023
01:41 pm
क्या है खबर?
गौहर खान ने हाल ही में खुद को उपहार में एक नई चमचमाती गाड़ी दी है।
उन्होंने काले रंग की मर्सिडीज-बेंज GLE SUV खरीदी है, जिसकी भारत में कीमत 1 करोड़ रुपये है।
गौहर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपने पति जैद दरबार के साथ नजर आ रही हैं। सामने आईं तस्वीरों में दोनों गाड़ी के साथ पोज देते दिख रहे हैं।
आइए एक नजर गौहर के कार कलेक्शन पर डालते हैं।
गौहर
गौहर के पास हैं ये गाड़ियां
गौहर के पास मर्सिडीज GLA है, जिसकी कीमत 44 लाख रुपये है। इसके अलावा वह 80 लाख रुपये की ऑडी Q7 की मालकिन हैं।
बता दें, गौहर और जैद ने इसी साल 10 मई में अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया था।
गौहर और जैद ने 2021 में शादी रचाई थी। दोनों की उम्र में 13 साल का अंतर है।
जहां गौहर 40 साल की हैं, वहीं जैद की उम्र 27 साल है।