
'फौजी 2' का नया प्रोमो वीडियो जारी, जानिए कब और कहां हो रहा प्रीमियर
क्या है खबर?
साल 1988 में प्रसारित हुआ अभिनेता शाहरुख खान का टीवी शो 'फौजी' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
इस शो के जरिए उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। लगभग 35 साल बाद 'फौजी' का सीक्वल आ रहा है।
अब शो के निर्माता संदीप सिंह ने 'फौजी 2' का नया प्रोमो वीडियो साझा किया है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
आइए जानते हैं इस शो को आप कब और कहां देख सकते हैं।
फौजी 2
12 नए कलाकार होंगे शामिल
'फौजी 2' से अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इसमें उनके साथ गौहर खान नजर आएंगी। इस शो में 12 नए कलाकार भी शामिल होंगे।
'फौजी 2' का प्रीमियर आज यानी 18 नवंबर से होने जा रहा है। यह शो हर सोमवार से गुरुवार रात 9 बजे दूरदर्शन पर प्रसारित होगा।
इस शो को आप हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, पंजाबी और बंगाली भाषा में देख सकेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
'FAUJI 2' PREMIERES *TONIGHT* ON DOORDARSHAN... #SandeepSingh and #Doordarshan's #Fauji2 premieres today [18 Nov 2024], airing every Monday to Thursday at 9 pm, during prime time, exclusively on #DDNational.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 18, 2024
Starring #GauaharKhan and #VickyJain, along with a new cast, the show… pic.twitter.com/cmBy7ZrdrC