नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बनी 'गंगूबाई काठियावाड़ी'
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी। फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट के अंदाज को दर्शकों ने खूब सराहा था। फिल्म 25 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। थिएट्रिकल रिलीज के बाद आलिया की यह फिल्म 26 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई थी। OTT प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अब यह नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है।
फिल्म को 5.6 करोड़ से ज्यादा घंटे देखा गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अब तक 5.6 करोड़ से ज्यादा घंटे देखा गया है। इसके अलावा यह फिल्म नेटफ्लिक्स के टॉप-10 में छह हफ्तों से बनी हुई है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' उन फिल्मों में शामिल है, जिसे सिनेमाघरों के साथ-साथ OTT प्लेटफॉर्म के दर्शकों का भी प्यार मिला। उम्मीद है कि नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को और अधिक व्यूअरशिप मिलेगा।
क्या 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को पछाड़ पाएगी 'RRR'?
नेटफ्लिक्स पर व्यूअरशिप के मामले में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अपने दूसरे सप्ताह में 'RRR' ने 57 देशों में टॉप-10 में अपना स्थान पक्का किया। यह गौर करने वाली बात है कि 'RRR' ZEE5 पर उपलब्ध है और केवल इसका हिंदी संस्करण नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। ये आने वाले हफ्तों में पता चलेगा कि 'RRR' 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को पछाड़ पाती है या नहीं।
इन फिल्मों को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने दी पटखनी
कृति सैनन की 'मिमी' टॉप-10 में सबसे अधिक हफ्ता बिताने वाली फिल्मों में शामिल है। फिल्म ने टॉप-10 में पांच हफ्तों का समय बिताया। अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' ने भी टॉप-10 में पांच सप्ताह का वक्त बिताया। 'मिमी' को जहां 2.17 करोड़ घंटे का व्यूअरशिप मिला था, वहीं व्यूअरशिप के मामले में 'सूर्यवंशी' ने 2.42 करोड़ घंटे का आंकड़ा छुआ। 'हसीन दिलरुबा' ने टॉप-10 में चार सप्ताह बिताए और उसे 2.44 करोड़ घंटे देखा गया।
न्यूजबाइट्स प्लस
'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, भारत में इस फिल्म ने 129 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। यह उन चंद फिल्मों में शामिल है, जिसने महामारी के बाद दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है।
'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आए ये कलाकार
'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कहानी हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है। जैदी ने अपनी इस किताब में गुजरात के काठियावाड़ी की एक लड़की गंगा हरजीवनदास की जिंदगी के कई परतों को खोला है। विजय राज, शांतनु महेश्वरी और सीमा पाहवा भी अहम किरदारों में नजर आए हैं। फिल्म के सभी कलाकारों के प्रदर्शन को सराहा गया है। आलिया ने वेश्या गंगूबाई के किरदार को बखूबी निभाया। अजय देवगन का कैमियो फिल्म को खास बनाता है।