Page Loader
बॉक्स ऑफिस: टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' का खेल खत्म, जानिए अब तक का कुल कारोबार 
औंधे मुंह गिरी 'गणपत' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tigerjackieshroff)

बॉक्स ऑफिस: टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' का खेल खत्म, जानिए अब तक का कुल कारोबार 

Oct 27, 2023
09:42 am

क्या है खबर?

टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की फिल्म 'गणपत: ए हीरो इज बॉर्न' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता बीत चुका है। यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से टिकट खिड़की पर संघर्ष कर रही है, जिसके चलते फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है। अब 'गणपत' की कमाई के 7वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म अब ज्यादा समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिकने वाली नहीं है।

बॉक्स ऑफिस

इन फिल्मों से हो रहा 'गणपत' का सामना

सैकनिल्क के मुताबिक, 'गणपत' ने रिलीज के 7वें दिन 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.90 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। टिकट खिड़की पर 'गणपत' का सामना 'जवान', 'फुकरे 3' और 'यारियां 2' से हो रहा है। इनके अलावा 'तेजस', '12वीं फेल' और 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' भी आज (27 अक्टूबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

गणपत

ये हैं टाइगर की आगामी फिल्में 

'गणपत' के बाद टाइगर एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। 'बड़े मियां छोटे मियां' उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ अभिनय करते दिखाई देंगे। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। 'बड़े मियां छोटे मियां' अगले साल ईद पर आएगी। इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा। इसके अलावा टाइगर 'सिंघम अगेन' का भी हिस्सा हैं। फिल्म से उनकी पहली झलक भी सामने आ चुकी है।