बॉक्स ऑफिस: लगातार घटती जा रही 'गणपत' की दैनिक कमाई, लागत निकलना हुआ मुश्किल
टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की जोड़ी ने एक्शन फिल्म 'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की है। इससे पहले दोनों कलाकार 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' में साथ काम कर चुके हैं। विकास बहल के निर्देशन में बनी 'गणपत' दर्शकों को रास नहीं आ रही है, जिसके चलते फिल्म रिलीज के पहले दिन से टिकट खिड़की पर संघर्ष कर रही है। फिल्म की दैनिक कमाई आए दिन घटती जा रही है।
'गणपत' का अब तक का कारोबार
अब 'गणपत' की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो बहुत निराशाजनक हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार (25 अक्टूबर) को महज 1.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.90 करोड़ रुपये हो गया है। टिकट खिड़की पर 'गणपत' का सामना शाहरुख खान की 'जवान', ऋचा चड्ढा की 'फुकरे 3' और दिव्या खोसला कुमार की 'यारियां 2' से हो रहा है।
फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जाएगा
'गणपत' में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। एली अवराम भी फिल्म का हिस्सा हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'गणपत' को लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। फिल्म के लिए अपना बजट निकालना काफी मुश्किल लग रहा है। ऐसे में इस फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से जल्द हटाजा जा सकता है। आने वाले समय में 'गणपत' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, अभी इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।