बॉक्स ऑफिस: 'गणपत' को नहीं मिला रविवार की छुट्टी का फायदा, जानिए तीसरे दिन का कारोबार
टाइगर श्रॉफ की 'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' कई बार टलने के बाद आखिरकार बीते शुक्रवार (20 अक्टूबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जहां एक्शन से भरपूर इस फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं तो वहीं दर्शकों को इसकी कहानी कुछ खास पसंद नहीं आ रही, जिसके चलते 'गणपत' रिलीज के पहले दिन से दर्शकों के लिए तरस रही है। यही वजह है कि फिल्म को रविवार की छुट्टी का भी कोई फायदा नहीं मिला।
'गणपत' ने तीसरे दिन कमाए महज इतने करोड़ रुपये
अब 'गणपत' की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो रविवार की छुट्टी के मुताबिक बहुत कम हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म में रिलीज के तीसरे दिन महज 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 करोड़ रुपये हो गया है। 'गणपत' ने 2.5 के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी तो वहीं रिलीज के दूसरे दिन यह फिल्म 2.25 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही।
150 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
'गणपत' में टाइगर की जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है, जो इससे पहले साल 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' में नजर आ चुकी है। फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं। इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'गणपत' को 150 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला 'यारियां 2', 'जवान', 'फुकरे 3' और 'लियो' से हो रहा है।