राम चरण की 'गेम चेंजर' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
राम चरण और कियारा आडवाणी की पैन-इंडिया फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 127.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
अब 'गेम चेंजर' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। आइए बताते हैं आप यह फिल्म कब और कहां देख पाएंगे।
गेम चेंजर
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
'गेम चेंजर' का प्रीमियर 7 फरवरी, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
OTT प्लेटफॉर्म ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'सीट बेल्ट लगा लो... नियम बदलने वाले हैं।'
'गेम चेंजर' का निर्देशन शंकर ने किया है, वहीं दिल राजू इस फिल्म के निर्माता हैं। 'विनय विद्या राम' के बाद यह कियारा-राम चरण के बीच दूसरा सहयोग है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
raa macha, buckle up 😎 the rules are about to CHANGE 👀#GameChangerOnPrime, Feb 7 pic.twitter.com/ewegjT69yL
— prime video IN (@PrimeVideoIN) February 4, 2025