Page Loader
'वंडर वुमन 1984' ने बनाया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा स्ट्रीम की जाने वाली फिल्म बनी

'वंडर वुमन 1984' ने बनाया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा स्ट्रीम की जाने वाली फिल्म बनी

Feb 01, 2021
07:50 pm

क्या है खबर?

गैल गैडोट के अभिनय से सजी फिल्म 'वंडर वुमन 1984' इन दिनों दर्शकों के बीच खूब धमाल मचा रही है। फिल्म का प्रीमियर 25 दिसंबर, 2020 HBO मैक्स पर किया गया था। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले सप्ताह में ही अब एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है। यह फिल्म अब तक सबसे अधिक समय तक देखी जाने वाली फिल्मों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करते हुए सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग वाली फिल्म बन गई है।

सब्सक्राइबर्स

HBO के सब्सक्राइबर्स में भी हुई वृद्धि

HBO मैक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'वंडर वुमन 1984' को देखने के लिए HBO सब्सक्राइबर्स ने 21 से 27 दिसंबर के बीच 225 करोड़ मिनट का समय बिताया है। यह वक्त डिज्नी+ की फिल्म 'सोल' (167 करोड़ मिनट) से कहीं ज्यादा है। दूसरी ओर, इस फिल्म की वजह से ही HBO के सब्सक्राइबर्स में भी काफी वृद्धि होती हुई देखी गई है। गैल गैडोट की इस फिल्म को देखने के लिए कई नए यूजर्स ने HBO का सब्सक्रिप्शन लिया है।

खुशी

गैल गैडोट ने जाहिर की खुशी

अब गैल गैडोट ने भी इस पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने हाल ही में एक समाचार रिपोर्ट के दो स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'यह शानदार है! आप सभी का धन्यवाद।' उन्होंने इसके साथ एक दिल का इमोजी भी बनाया है। गैडोट के अलावा यह उपलब्धि वॉर्नर ब्रदर्स के लिए भी एक बड़ी सफलता साबित हुई है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए गैल गैडोट का ट्वीट

फैसला

वॉर्नर ब्रदर्स ने लिया था फैसला

गौरतलब है कि पिछले साल के अंत में वॉर्नर ब्रदर्स फिल्म स्टूडियोज ने फैसला किया था कि वह 2021 में रिलीज होने वाली अपनी सभी फिल्मों को समान रूप से सिनेमाघरों और डिजिटल प्लेटफॉर्म HBO मैक्स पर भी प्रसारित करेगा। इसकी शुरुआत उन्होंने अपनी फिल्म 'वंडर वुमेन 1984' से की और खास बात तो यह है कि उनकी पहली फिल्म को दर्शकों के बीच अब आश्चर्यजनक प्रतिक्रिया हासिल हो रही है।

स्टार कास्ट

फिल्म में दिखें ये सितारे

HBO मैक्स के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एंडी फोर्ससेल ने कहा, "वॉर्नर ब्रदर्स के साथ यह साझेदारी सालभर चलेगी। वंडर वुमन के साथ शुरुआत शानदार रही।" पैटी जेनकिंस के निर्देशन में बनी इस सीरीज की शुरुआत 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'वंडर वुमन' से हुई थी। 'वंडर वुमन 1984' इस सीरीज का तीसरा भाग है। फिल्म में गैल गैडोट के अलावा क्रिस पाइन, पेट्रो पास्कल, क्रिस्टन वाइग, रॉबिन राइट और कोनी नीलसन जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आए हैं।