गजराज राव ने किया फीस कम करने से इनकार, बोले- वर्षों भूखा सोया हूं
गजराज राव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 'बधाई हो' और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जैसे फिल्मों में पिता की भूमिका निभाकर रातोंरात प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता हाल ही में 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आए हैं। हालांकि, 20 वर्षों से अधिक समय तक उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। हाल ही में अभिनेता ने अपने कठिन समय को याद करते हुए बताया कि क्यों वह पैसों की बात आने पर कम में समझौता नहीं करते हैं।
कास्टिंग डायरेक्टर ने थी फीस कम करने की मांग
गजराज वरुण दुग्गी के पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे, जहां उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने एक किस्सा बताया जब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे एक प्रोजेक्ट के लिए फीस कम करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, "जब मुझे ऐसा कहा गया तो मैंने जवाब दिया कि मैंने इस सबके लिए कई वर्षों से कड़ी मेहनत की है। ऐसे में अब मैं कुछ लग्जरी चीजें अपनी जिंदगी में चाहता हूं।"
कोई नहीं था सही दिशा दिखाने वाला- गजराज
गजराज ने बताया कि 19 साल की उम्र में जब उन्होंने लाइव थिएटर देखा तो उनके जीवन में टर्निंग प्वाइंट आया। उन्होंने कहा, "मैंने बहुत सारी नौकरियां की, मुझे सही दिशा दिखाने वाला कोई नहीं था। एक समय आर्थिक स्थिति बहुत कठिन थी। मेरे लिए अब AC में बैठकर यह कहना आसान है, लेकिन जब आपके पास खाना के लिए कुछ नहीं होता तो सपने और कल्पनाएं धरी रह जाती हैं। उस समय परिवार का भरण-पोषण करना जरूरी होता है।"
बिजनेस क्लास में सफर करना पसंद- अभिनेता
गजराज ने आगे कहा, "मुझे अब वित्तीय सुरक्षा पसंद है क्योंकि मैंने 25-30 वर्षों तक कड़ी मेहनत की है। मुझे महंगे फोन, घूमना, अच्छे होटलों में रहना पसंद है और मुझे यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है। " उन्होंने कहा, "मैं 5 सितारा होटल में रहने और बिजनेस क्लास में सफर करने के बारे में बुरा महसूस नहीं करना चाहता। मैं इसे अपने और अपने परिवार के लिए चाहता हूं। मैं उनके लिए सब अच्छा करना चाहता हूं।"
वर्षों की मेहनत की फीस लेता हूं- अभिनेता
गजराज ने बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे कहा कि उनकी मांगों के कारण वह मुश्किल होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझसे कहा कि 20 दिन का काम है फीस कम कर लीजिए। मैंने उनसे कहा कि मैं मुफ्त में काम कर रहा हूं। मैं यहां तक पहुंचने के लिए की गई अपनी तैयारी की फीस ले रहा हूं। यह उन दिनों की फीस थी, जब मैं 20 चाय पर जिंदा रहा, भूखा सोया और गालियां सुनीं।"
एक फिल्म के लिए इतनी फीस लेते हैं अभिनेता
गजराज एक फिल्म के लिए 1-1.5 करोड़ तक फीस लेते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए भी उन्होंने 1 करोड़ रुपये लिए थे और माधुरी दीक्षित के साथ पिछले साल आई 'मजा मा' के लिए उनकी फीस 1.25 करोड़ रुपये थी।
इस फिल्म में नजर आएंगे अभिनेता
गजराज हाल ही कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आए हैं, जो दुनियाभर में 100 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल हो गई है। अब अभिनेता अजय देवगन के साथ भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग पर आधारित 'मैदान' में नजर आएंगे, जिसकी रिलीज डेट में काफी बार बदलाव हो चुका है। यह फिल्म 23 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसके सितंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देने की उम्मीद है।