Page Loader
गजराज राव की 'दुपहिया' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे यह वेब सीरीज

गजराज राव की 'दुपहिया' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे यह वेब सीरीज

Feb 24, 2025
01:50 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गजराज राव पिछले काफी समय से अपनी आगामी वेब सीरीज 'दुपहिया' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान सोनम नायर ने संभाली है। इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। इस वेब सीरीज गजराज के साथ अभिनेत्री रेणुका शहाणे मुख्य भूमिका में होंगी। भुवन अरोड़ा भी इसका अहम हिस्सा हैं। अब निर्माताओं ने 'दुपहिया' का जबरदस्त ट्रेलर जारी कर दिया है, जो कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है।

दुपहिया

7 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखें वेब सीरीज

'दुपहिया' का प्रीमियर 7 मार्च, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। गजराव, रेणुका और भूवन के अलावा इस वेब सीरीज में स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे। 'दुपहिया' के अलावा गजराज के पास वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' भी है, जो 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें शबाना आजमी, ज्योतिका और साई ताम्हणकर जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट