
11 नवंबर को आएगी गजराज राव, दिव्येन्दु शर्मा की 'थाई मसाज', देखिए ट्रेलर
क्या है खबर?
'मिर्जापुर' फेम दिव्येन्दु शर्मा और गजराज राव की जोड़ी पहली बार पर्दे पर देखने को मिलेगी। गजराज राव और और आयुष्मान खुराना को फिल्म 'बधाई हो' में काफी पसंद किया गया था। अब देखने वाली बात है कि क्या गजराज वही जादू पर्दे पर दिव्येन्दु के साथ दोहरा पाएंगे।
दिव्येन्दु और गजराज की नई फिल्म 'थाई मसाज' 11 नवंबर को पर्दे पर रिलीज होगी। शनिवार को फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
ट्रेलर
कॉमेडी ड्रामा है 'थाई मसाज'
'थाई मसाज' एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें गजराज इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से पीड़ित एक बुजुर्ग के किरदार में नजर आते हैं।
एक तरफ गजराज के परिवार में उन्हें आदर्श के रूप में देखा जाता है तो दूसरी तरफ दिव्येन्दु का किरदार उन्हें थाईलैंड की रंगीन दुनिया से परिचित कराता है।
इसके बाद वह परिवार से झूठ बोलकर थाइलैंड चले जाते हैं। उनके 70वें जन्मदिन के मौके पर परिवार में उनका भांडा फूट जाता है।
फिल्म
अमिताभ की 'ऊंचाई' के साथ रिलीज होगी 'थाई मसाज'
इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और अ विंडे सीट प्रोडक्शन्स ने किया है। फिल्म का निर्देशन मंगेश हडावले ने किया है। मंगेश तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं।
यह फिल्म 11 नवंबर को अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ऊंचाई' के साथ पर्दे पर रिलीज होगी। सूरज बड़जात्या की यह फिल्म चार बुजुर्ग दोस्तों की कहानी है। इस फिल्म में अमिताभ के साथ बमन ईरानी, अनुपम खेर, डैनी डेनजोंगपा और परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी।
गजराज राव
'बधाई हो' के बाद मशहूर हुए गजराज राव
गजराज 90 के दशक से मनोरंजन जगत का हिस्सा हैं लेकिन 2018 की फिल्म 'बधाई हो' के बाद उनकी लोकप्रियता आसमान छू गई।
इसके बाद वह 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'लूटकेस' जैसी फिल्मों में नजर आए। बीते दिनों वह माधुरी दीक्षित की फिल्म' माजा मा' में नजर आए। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर मौजूद है।
'थाई मसाज' के अलावा गजराज अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का भी हिस्सा हैं।
दिव्येन्दु शर्मा
'मिर्जापुर' से मशहूर हुए दिव्येन्दु शर्मा
दिव्येन्दु ने 2011 की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। फिल्म में दिव्येन्दु ने कार्तिक आर्यन के दोस्त 'लिक्विड' की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह 'चश्मेबद्दूर', 'टॉयलेट एक प्रेमकथा', 'बत्ती गुल मीटर चालू' जैसी फिल्मों में नजर आए।
हालांकि, वेब सीरीज 'मिर्जापुर' ने दिव्येन्दु को नई शोहरत दिलाई और वह 'मुन्ना भइया' के रूप में पहचाने जाने लगे।
वह पिछली बार आई सोनी लिव की सीरीज 'द साल्ट सिटी' में नजर आए थे।