
नेटफ्लिक्स की 'डब्बा कार्टेल' में शबाना आजमी के साथ नजर आएंगे गजराज राव
क्या है खबर?
फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने 2021 में OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की थी।
इस पार्टनरशिप के तहत शो 'डब्बा कार्टेल' की घोषणा हुई थी।
अब करीब डेढ़ साल बाद इस सीरीज की शूटिंग शुरू होने जा रही है।
इस सीरीज में शबाना आजमी के होने की बात पहले ही सामने आ चुकी है। अब शो के दो अन्य प्रमुख चेहरों से पर्दा उठ गया है।
स्टारकास्ट
शबाना, ज्योतिका और गजराज राव शो में शामिल
चर्चा है कि यह एक महिला केंद्रित वेब सीरीज होगी।
पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार 'डब्बा कार्टेल' में शबाना आजमी के साथ तमिल अभिनेत्री ज्योतिका नजर आएंगी।
इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में शबाना और ज्योतिका हाउसवाइफ का किरदार निभाएंगी, जो गुपचुप तरीके से एक समूह का हिस्सा हैं।
शो में गजराज राव भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, इसमें उनके अब तक निभाए हुए किरदारों से बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिलेगा।
निर्देशक
शोनाली बोस कर रही हैं शो का निर्देशन
'डब्बा कार्टेल' का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट करेगी।
फरहान ने शो को निर्देशन की कमान शोनाली बोस को दी है।
शोनाली इससे पहले 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' और 'द स्काई इज पिंक' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं।
शबाना आजमी को शो में लेने का फैसला शोनाली का ही थी। पुरानी रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस शो के लिए शबाना, शोनाली की पहली पसंद थीं।
अन्य फिल्में
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं ये कलाकार
शबाना, करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी धर्मेंद्र के साथ बनी है।
इसके अलावा वह हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हेलो' में काम कर रही हैं।
ज्योतिका का यह तीसरा हिंदी प्रोजेक्ट है। वह राजकुमार राव की 'श्री' में भी नजर आएंगी। इससे पहले वह 1997 की एक फिल्म में नजर आई थीं।
गजराज राव अजय देवगन की 'मैदान' और कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आने वाले हैं।
नेटफ्लिक्स
कतार में हैं नेटफ्लिक्स की दमदार वेब सीरीज
नेटफ्लिक्स 2023 में कई दमदार वेब सीरीज लेकर आने वाला है।
इसकी शुरुआत जनवरी में आई 'ट्रायल बाई फायर' से शुरू हुई थी।
हाल ही में संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' का टीजर जारी किया गया था।
दर्शकों को राजकुमार राव और दुलकर सलमान की 'गन्स एंड गुलाब्स' का भी इंतजार है।
अभिषेक चौबे की डार्क कॉमेडी 'सूप', हंसल मेहता की 'स्कूप' और पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा की 'चूना' भी चर्चा में है।