'गदर 2' में नजर नहीं आएंगे 'गदर एक प्रेमकथा' के ये कलाकार
क्या है खबर?
सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'गदर 2' 15 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
फिल्म का पहला पार्ट 'गदर एक प्रेमकथा' साल 2001 में आया था। अब करीब दो दशक बाद फिल्म का सीक्वल आने जा रहा है, जिसका दर्शक ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि, इस बार कुछ किरदारों के चेहरे आपको 'गदर 2' में देखने को नहीं मिलेंगे, जिसमें अमरीश पुरी से लेकर ओमपुरी तक का नाम शामिल है।
गदर
अमरीश पुरी को याद करेंगे लोग
गौरतलब है कि अमरीश का साल 2005 में निधन हो गया था, जिसके कारण अब फिल्म में उनकी जगह कोई और लेने वाला है। 'गदर' में उन्होंने सकीना के पिता अशरफ अली का दमदार किरदार निभाया था।
वहीं 'गदर' में अखबार संपादक इदरीश का किरदार निभाने वाले मिथलेश चतुर्वेदी भी 'गदर' में नहीं दिखाई देंगे। 2022 में हाई अटैक की वजह से उनकी मुत्यु हो गई थी।
फिल्म में उनका किरदार काफी छोटा था, लेकिन बहुत अहम था।
सनी
फिल्म में ये कलाकार भी नहीं आएंगे नजर
फिल्म में तारा सिंह के दोस्त की भूमिका निभाने वाले दरमियां सिंह भी 'गदर 2' में नजर नहीं आएंगे। इस किरदार को कॉमेडियन विवेक शौक ने निभाया था।
2011 को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में उनका निधन हो गया था।
'गदर' में नैरेशन (कथावाचक) ओम पुरी ने दिया था। हालांकि, वह 'गदर 2' में नहीं नजर आएंगे। 2017 में उन्होंने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।