LOADING...
4 शहरों में होगा 'गदर' का प्रीमियर, खुद मौजूद होंगे 'तारा सिंह' और 'सकीना'
4 शहरों में होगा 'गदर' का प्रीमियर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsunnydeol)

4 शहरों में होगा 'गदर' का प्रीमियर, खुद मौजूद होंगे 'तारा सिंह' और 'सकीना'

May 31, 2023
07:02 pm

क्या है खबर?

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर' का सीक्वल अगस्त में रिलीज होने को है। दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इससे भी ज्यादा प्रशंसक इस फिल्म के दोबारा रिलीज होने को लेकर उत्साहित हैं। 2001 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' एक बार फिर से रिलीज हो रही है। फिल्म 9 जून को सिनेमाघरों में फिर से दिखाई जाएगी। नई खबर में मुताबिक 4 शहरों में सनी खुद फिल्म के भव्य प्रीमियर में शामिल होंगे।

खबर

4 शहरों में होगा 'गदर' का प्रीमियर

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, 'गदर' की री-रिलीज भी पहली बार की तरह ही भव्य होगी। दर्शकों के उत्साह को देखते हुए निर्माताओं ने 4 प्रमुख शहरों में फिल्म के प्रीमियर आयोजित करने की योजना बनाई है। 'गदर' की टीम मुंबई, लखनऊ, इंदौर और जयपुर में फिल्म का प्रीमियर होस्ट करेगी। इसी के साथ 'गदर 2' के प्रमोशनल कैंपेन की शुरुआत होगी। इसके बाद 11 अगस्त को 'गदर 2' सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

बयान

नई पीढ़ी होगी 'गदर' से परिचित

एक सूत्र ने पोर्टल से कहा, "एक पूरी पीढ़ी ने गदर के बारे में सुना है, लेकिन बड़े पर्दे पर उसका अनुभव नहीं किया है। फिल्म को दोबारा रिलीज करने का मकसद इसे नई पीढ़ी से परिचित कराना है। निर्देशक अनिल शर्मा के साथ सनी और अमीषा भी इन शहरों में प्रीमियर में हिस्सा लेंगे।" मुख्य कलाकार उत्कर्ष शर्मा भी प्रीमियर के दौरान मौजूद होंगे। 'गदर' में उत्कर्ष फिल्म में बाल कलाकार के रूप में दिखे थे।

Advertisement

गदर

2001 में आई थी गदर

2001 में आई पीरियड एक्शन ड्रामा 'गदर: एक प्रेमकथा' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। इसमें सनी, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में दिखे थे। इसकी गिनती बॉलीवुड की शानदार और यादगर फिल्मों में होती है। यह 1947 में हुए भारत विभाजन की कहानी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया कि कैसे एक मुस्लिम लड़की और एक पंजाबी लड़के का प्यार सरहदों से परे जाकर अपनी मंजिल चुनता है। इसका संगीत आज भी पसंद किया जाता है।

Advertisement

गदर 2

इस बार बेटे के लिए सरहद पार करेगा 'तारा सिंह'

'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी। इस बार तारा सिंह (सनी) युद्ध के बीच पाकिस्तान में फंसे अपने बेटे को बचाने के लिए सरहद पार करेंगे। उनके बेटे का किरदार उत्कर्ष ही निभा रहे हैं, जो 'गदर' में तारा सिंह के बेटे के रूप में नजर आए थे। उत्कर्ष निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं और अब 29 वर्ष के हो चुके हैं। 11 अगस्त को यह फिल्म रणबीर कपूर की 'एनिमल' से टकराएगी।

Advertisement