अगली खबर

फिल्म 'गदर: एक प्रेमकथा' ने दिखाया कमाल, 3 दिन में बटोरे 1.60 करोड़ रुपये
लेखन
दीक्षा शर्मा
Jun 13, 2023
03:20 pm
क्या है खबर?
लोकप्रिय फिल्म 'गदर: एक प्रेमकथा' इन दिनों खूब चर्चा में है। इसके सीक्वल से पहले इस ऐतिहासिक फिल्म को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।
'गदर' ने अपनी री-रिलीज के पहले दिन 45 लाख रुपये का कारोबार किया था, वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और यह 55 लाख रुपये समेटने में सफल रही।
'गदर' ने रविवार को 60 लाख रुपये की कमाई की।
गदर
महज 300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है 'गदर'
'गदर' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.60 करोड़ रुपये हो गया है।
यह संख्या भले ही छोटी हो, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि 'गदर' पूरे भारत में केवल 300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इस लिहाज से 'गदर' के कमाई के आंकड़े काफी आशाजनक हैं।
'गदर' को 2001 में रिलीज किया गया था और उस समय फिल्म ने दुनियाभर में 132 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
'गदर 2' 11 अगस्त को दर्शकों के बीच आएगी।