Page Loader
सनी देओल की 'गदर 2' के बाद 'गदर 3' भी आएगी, निर्माताओं ने दिए संकेत
'गदर 2' के बाद आएगी 'गदर 3' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsunnydeol)

सनी देओल की 'गदर 2' के बाद 'गदर 3' भी आएगी, निर्माताओं ने दिए संकेत

Aug 11, 2023
01:42 pm

क्या है खबर?

सनी देओल की 'गदर 2' आज सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है और इसे दर्शकों की ओर से बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 30-35 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। अब इस बीच 'गदर' की तीसरी किस्त यानी 'गदर 3' से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही हैं। निर्माताओं ने फिल्म के क्लाइमैक्स में अपने प्रशंसकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, फिल्म के अंत में "टू बी कंटीन्यूड" लिखा है।

फिल्म

'गदर 2' में दिखी नई प्रेम कहानी 

'गदर 2' में निर्माताओं ने नई प्रेम कहानी की नींव डाली है। इसमें तारा सिंह के बेटे जीते और उसकी पाकिस्तानी प्रेमिका मुस्कान की कहानी दिखाई गई है। इससे साफ है कि 'गदर 3' में दोनों की प्रेम कहानी को आगे बढ़ते दिखाया जाएगा। गौरतलब है कि 'गदर 2' रिलीज के कुछ ही घंटों के अंदर ऑनलाइन लीक हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गदर 2' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है।

बॉक्स ऑफिस टक्कर

'गदर 2' का सामना 'ओह माय गॉड 2' से

'गदर 2' में सनी के अलावा अमीषा पटेल, मनीष वाधवा, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर जैसे कलाकार भी हैं। जहां 'गदर' भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी थी, वहीं 'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है। 'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। टिकट खिड़की पर 'गदर 2' का सामना फिल्म 'ओह माय गॉड 2' और रजनीकांत की 'जेलर' से हो रहा है।