संसद भवन में सनी देओल की 'गदर 2' दिखाई जाएगी, 3 दिन तक होगा आयोजन
सनी देओल की 'गदर 2' ने रिलीज के पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर रखा है। यही वजह है कि फिल्म ने 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। अब खबर है कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'गदर 2' आज (25 अगस्त) से अगले 3 दिन तक के लिए संसद भवन में दिखाई जाएगी। निर्माताओं ने सदस्यों के लिए 3 दिन के लिए विशेष स्क्रीनिंग रखी है।
मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं- अनिल
ईटाइम्स के साथ बातचीत में अनिल ने कहा, "हमें फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए संसद से एक ईमेल मिला है। मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरे लिए दिल्ली जाना मुश्किल होगा, लेकिन मैं कल यात्रा कर सकता हूं। मुझे बताया गया है कि उपराष्ट्रपति के भी फिल्म देखने की संभावना है।" 'गदर 2' में सनी ने 'तारा सिंह' के रूप में वापसी की है। फिल्म में अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।
2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है 'गदर 2'
'गदर 2' 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। महज 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 133 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इसका निर्देशन भी अनिल शर्मा ने किया था, वहीं फिल्म की कहानी शक्तिमान तलवार ने लिखी थी। 'गदर' नितिन केनी, भंवर सिंह और भौमिक गोंदलिया द्वारा निर्मित थी। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है। अब फिल्म निर्माता 'गदर' की तीसरी किस्त बनाने पर विचार कर रहे हैं।